गुरु तेग बहादुर का त्याग और बलिदान अविस्मरणीय, 347वें शहीदी दिवस पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को जटाशंकर गुरुद्वारा में गुरु तेग बहादुर के 347वें शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये. उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर के त्याग और बलिदान से देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा .

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2022 7:02 PM
an image

Gorakhpur: सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को जटाशंकर गुरुद्वारा में गुरु तेग बहादुर के 347वें शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सिख गुरुओं की महान परंपरा हम सबके लिए प्रेरणादायी है. यह परंपरा हमें धर्म, संस्कृति और राष्ट्रीयता की रक्षा के प्रति आग्रही बनाती है. इस परंपरा का अनुसरण कर हम देश और समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकते हैं.

347 वर्ष पहले गुरु तेग बहादुर ने दिया था बलिदान

गुरु ग्रंथ साहिब को नमन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर के त्याग और बलिदान से आज अपना देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. आज गुरु तेग बहादुर का 347वां पावन शहीद दिवस है.आज ही के दिन 347 वर्ष पहले भारत को आक्रांताओं के क्रूर हाथों से मुक्त कराने के लिये उन्होंने अपने आप को बलिदान किया था.

आजादी का अमृत महोत्सव महापुरुषों के त्याग और बलिदान की नींव पर

सीएम योगी ने कहा कि ने कहा कि आज देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. पर, हमें याद रखना होगा कि देश की आजादी का अमृत महोत्सव महापुरुषों के त्याग और बलिदान की नींव पर प्राप्त हुआ है.आजादी का अमृत महोत्सव गुरु तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान से एक नई प्रेरणा प्राप्त करने का भी अवसर है.

कश्मीरी पंडितों की रक्षा के लिए बलिदान हुए गुरु तेग बहादुर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिख गुरुओं का गौरवशाली इतिहास है. गुरु नानक देव से लेकर गुरु गोविंद सिंह महाराज तक भक्ति और शक्ति का एक अद्भुत समन्वय देखने को मिलता है. यह हर भारतीय के मन में न केवल धर्म और संस्कृति के संरक्षण के प्रति बल्कि मातृभूमि के प्रति भी उतना ही आग्रही बनाता है.

कश्मीरी पंडितों की रक्षा के लिये उनका बलिदान

क्रूरता और बरर्बरता के खिलाफ गुरु तेग बहादुर जी ने मजबूती के साथ आवाज उठाई थी.उनकी यह आवाज, उनका बलिदान कश्मीरी पंडितों की रक्षा के लिये थी.सीएम ने सबका आह्वान किया कि हम सभी अपने पूर्वजों, पूज्य गुरुओं, पूज्य संतो और महापुरुषोंसे प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में सदैव आगे बढ़ने के लिये प्रेरित हों.

मुख्यमंत्री को कृपाण देकर किया सम्मानित

कार्यक्रम में जटाशंकर गुरुद्वारा प्रबंध समिति की तरफ से मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व कृपाण भेंटकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में गुरुद्वारा जटाशंकर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, रविंद्र पाल सिंह, कुलदीप सिंह, मंजीत भाटिया, दौलतराम, अशोक मल्होत्रा,हरप्रीत सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे. संचालन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य सरदार जगनैन सिंह नीटू ने किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version