Hathras News: पुलिसवालों से परेशान होकर हाथरस के कोतवाली सदर में तैनात एक महिला सिपाही ने अपने सरकारी आवास के दूसरी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी. गंभीर घायल महिला सिपाही को अलीगढ़ जिला अस्पताल से आगरा रेफर कर दिया गया है.
ज़हर खाकर जान देने की कोशिश
हाथरस जनपद के कोतवाली सदर में तैनात 34 वर्षीय शालिनी शर्मा कोतवाली सदर में 3 वर्ष से तैनात हैं. वह अपने पति राघवेंद्र, जो कि हाथरस में एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं व 10 साल की एक बेटी के साथ पुलिस लाइन के क्वार्टर संख्या सी 3 में रहती हैं. महिला सिपाही शालिनी शर्मा ने 13 जुलाई को जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी, तब वह एक दिन अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भी भर्ती रहीं थीं. उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दूसरी मंजिल से महिला सिपाही ने लगाई छलांग
जहर खाने की घटना के 4 दिन बाद महिला सिपाही शालिनी शर्मा ने शनिवार को रात 10 बजे के लगभग अपने सरकारी आवास के दूसरी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी. महिला सिपाही शालिनी शर्मा के पिता मिश्रीलाल और पति राघवेंद्र ने गंभीर हालत में अलीगढ़ की जिला अस्पताल भर्ती कराया वहां से महिला सिपाही को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया.
मुकदमा वापस लेने के बनाया दबाव
महिला सिपाही शालिनी शर्मा के पति राघवेंद्र ने आरोप लगाया है कि शालिनी शर्मा ने 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था. उस मामले में अभी भी एक आरोपित पकड़ा नहीं गया है. मामले को लेकर पुलिसकर्मी शालिनी पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे. जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी. इस कारण उसने पहले जहर खाकर जान देने की कोशिश की और फिर दूसरी मंजिल से कूदकर.
रिपोर्ट : चमन शर्मा
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव