गोरखपुर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, RT-PCR जांच में संक्रमण की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

गोरखपुर में गुरुवार को कोविड-19 के तीन नए संक्रमित मरीज मिले हैं. कुल पॉजिटिव मरीजों में एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है. यह सभी संक्रमित गोरखपुर के शहरी इलाके के रहने वाले हैं. तीनों संक्रमितों में एक एम्स की डॉक्टर भी शामिल हैं. पॉजिटिव मरीजों की जांच एम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2022 10:56 AM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. गुरुवार को यहां कोविड-19 के तीन नए संक्रमित मरीज मिले हैं. कुल पॉजिटिव मरीजों में एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है. यह सभी संक्रमित गोरखपुर के शहरी इलाके के रहने वाले हैं. तीनों संक्रमितों में एक एम्स की डॉक्टर भी शामिल हैं. पॉजिटिव मरीजों की जांच एम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हुई है.

तीनों संक्रमितों की नहीं मिली कोई ट्रैवल हिस्ट्री

गोरखपुर में कोरोना के तीन संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. एम्स में आरटीपीसीआर जांच में मिले तीनों संक्रमितों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. गुरुवार को गोरखपुर जिले में 446 सैंपल कोरोना के लिए गए, जिनमें 181 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच हुई जबकि 265 एंटीजन कीट से जांच हुई. गुरुवार को जांच का ग्राफ कम था. गोरखपुर एम्स में कुल 80 नमूने लिए गए थे जिनमें 3 लोगों का आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.

संक्रमितों का आइसोलेशन में जारी है उपचार

फिलहाल, तीनों संक्रमितों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 12 साल की मासूम बच्ची को झटका आने की बीमारी है, जिसका इलाज कराने के लिए उसके परिजन उसे लेकर एम्स गए थे. जहां उसे आने पर बुखार डॉक्टरों ने कोविड टेस्ट किया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा एम्स में इलाज कराने पहुंची 53 साल की अधेड़ महिला भी कोविड जांच में संक्रमित मिली है. वहीं एम्स में तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर भी संक्रमित मिली है.

Also Read: Coronavirus News: भारत में कोरोना का खतरा, सीरम इंस्टीट्यूट मुफ्त देगा कोविशील्ड की दो करोड़ खुराक
स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया जांच अभियान

फिलहाल, गोरखपुर में बाहर से आने वाले लोगों के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और हवाई अड्डे पर कोविड जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है. यहां मौजूद टीम के कर्माचारी बाहर से आने वाले लोगों की जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी जांच की प्रक्रिया काफी धीमी है.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version