
Agra news: आज हम आपको एक ऐसे चाय वाले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके यहां चाय पीने के बाद आप चाय वाले कप को भी खा सकते हैं. जी हम बात कर रहे हैं आगरा में दो दोस्तों द्वारा शुरू किए गए इको फ्रेंडली चायवाला स्टार्टअप की. ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस वन के रहने वाले आशीष और फतेहाबाद के रहने वाले ओम झा ने यह स्टार्टअप शुरू किया है.