Home Badi Khabar ताजनगरी में हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना, 100 मीटर तक हाईवे पर चिपक गए शव के टुकड़े, रौंदते रहे वाहन

ताजनगरी में हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना, 100 मीटर तक हाईवे पर चिपक गए शव के टुकड़े, रौंदते रहे वाहन

0
ताजनगरी में हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना, 100 मीटर तक हाईवे पर चिपक गए शव के टुकड़े, रौंदते रहे वाहन

Agra: ताजनगरी में एक झकजोर देने वाली घटना सामने आई है. नव वर्ष पर आगरा मथुरा हाईवे पर एक राहगीर की हादसे में मौत हो गई. कोहरा होने के चलते वाहनों को राहगीर का शव नहीं दिखाई दिया और रात भर हजारों वाहन उसके ऊपर से दौड़ते रहे, जिससे शव के कई टुकड़े हो गए और हाईवे पर 100 मीटर तक फैल गए. सुबह जब राहगीरों ने यह देखा तो पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया. हाईवे पर इस दृश्य को देखकर हर पुलिसकर्मी और व्यक्ति के रौंगटे खड़े हो गए.

कीठम झील के सामने हुआ हादसा

आगरा मथुरा हाईवे पर रुनकता चौकी के पास कीठम झील के सामने सोमवार सुबह कुछ लोगों ने सड़क पर कुछ पड़ा हुआ देखा. इसके बाद लोग उसकी जांच करने के लिए सड़क पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि हादसे में किसी व्यक्ति की मौत हुई है और यह उसके क्षत-विक्षत शव के टुकड़े हैं.

हड्डियां तक चिपक गईं सड़क से

हादसे में मृतक व्यक्ति के शव के टुकड़े हाईवे पर करीब 100 मीटर तक फैले हुए थे. हालत इतनी खराब थी कि मृतक की हड्डियां तक सड़क से चिपक गईं थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा करना शुरू किया. लेकिन, शव के टुकड़े इस तरह से हाईवे पर चिपक गए थे कि उन्हें फावड़े की मदद से काफी जद्दोजहद के बाद छुड़ाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

कोहरे के कारण नहीं हुई हादसे की जानकारी

पुलिस ने आसपास कई लोगों से दुर्घटना के बारे में जानकारी की तो लोगों का कहना था कि देर रात को काफी कोहरा था. आसपास के अधिकतर संस्थान बंद हो चुके थे. ऐसे में इस दुर्घटना के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है. एक्सीडेंट कैसे हुआ और कैसे इस व्यक्ति की मौत हुई, इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता पा रहा है. हालांकि पुलिस ने आसपास बिखरे पड़े सामान की जांच पड़ताल की तो वहां पर मृतक का ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड पुलिस को मिल गया, जिससे उसकी शिनाख्त हुई.

Also Read: यूपी में मान्यता नहीं कराने वाले 8500 मदरसों के खिलाफ होगी कार्रवाई, मंत्री धर्मपाल सिंह ने कही ये बात…
मध्य प्रदेश का रहने वाला था मृतक

पुलिस की शिनाख्त के अनुसार मृतक गौरव चरण नरवरिया मध्यप्रदेश के भिंड का रहने वाला है और उसकी उम्र 30 वर्ष है. अंधेरा और कोहरा होने के कारण किसी को भी इस घटना के बारे में पता नहीं चला. वहीं सड़क पर वाहनों को यह शव नहीं दिखा तो वाहन उसके ऊपर से गुजरते रहे जिसकी वजह से सब के चिथड़े सड़क पर चिपक गए.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version