हार्दिक पांड्या सबसे पहले एयरपोर्ट से बाहर निकले
अपने प्रिय खिलाड़ियों के स्वागत के लिए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर क्रिकेट प्रेमी पहले से ही जमा हो गये थे. एयरपोर्ट से सबसे पहले हार्दिक पांडया बाहर निकले. उनके बाहर आते ही लोग हार्दिक-हार्दिक कैप्टन-कैप्टन कह कर चिल्लाने लगे. भारतीय टीम के खिलाड़ियों तक पहुंचने के लिए कई बार क्रिकेट प्रेमियों ने उनका सुरक्षा घेरा भी तोड़ा. सेल्फी लेने के चक्कर में कई बार सुरक्षाकर्मियों से उनकी नोक-झोंक भी हुई. एयरपोर्ट के बाहर खड़ी विशेष बसों से दोनों टीमों के खिलाड़ियों को गोमती नगर स्थित होटलों के लिए रवाना किया गया.
टिकट के लिये मारामारी
उधर शनिवार से ही इकाना स्टेडियम पर क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. 28 जनवरी टिकट बिकने का अंतिम दिन था. हर क्रिकेट प्रेमी एक टिकट के लिये बेताब दिखा. वहीं ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों को हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने के लिये अलग काउंटर बना हुआ था. सभी काउंटर पर क्रिकेट प्रेमियों की लंबी लाइनें लगी हुई थी.
झंडों के साथ खूब बिकी टीशर्ट
इंडिया न्यूजीलैंड टी 20 मैच के लिये टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने को लोगों ने भारतीय झंडे खरीदे. भारतीय खिलाड़ियों के नाम वाली टीशर्ट भी खूब बिकीं. शनिवार को इकाना स्टेडियम के बाहर कुछ ऐसा ही नजर था. सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं आसपास के जिलों अयोध्या, बाराबंकी, माल, मलिहाबाद, कानपुर से क्रिकेट प्रेमी लखनऊ पहुंचे थे. अधिकांश क्रिकेट प्रेमियों ने टिकट के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर भी डाली.