Home Badi Khabar Indian Railways: कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, लेटलतीफी से आगरा में यात्रियों का हाल बेहाल

Indian Railways: कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, लेटलतीफी से आगरा में यात्रियों का हाल बेहाल

0
Indian Railways: कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, लेटलतीफी से आगरा में यात्रियों का हाल बेहाल

Agra News: आगरा में एक तरफ लोग ठंड की वजह से परेशान हैं, वहीं रेलवे को कोहरे की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. कोहरे की वजह से रेल यातायात काफी प्रभावित हो गया है. आगरा कैंट और फोर्ट रेलवे स्टेशन से निकलने वाली करीब 20 से अधिक ट्रेन धीमी गति से चल रही हैं. ऐसे में दयोदया सुपरफास्ट 10 घंटे और श्रीधाम सुपरफास्ट समय से 9 घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंच रही है.

देरी से पहुंच रहीं आगरा कैंट से होकर गुजरने वाली ट्रेन

आगरा में ठंड और कोहरे के प्रकोप से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रेलवे विभाग भी इससे अछूता नहीं रहा. रेलवे यातायात पर भी कोहरे का असर पड़ रहा है. कोहरे की वजह से आगरा कैंट से होकर गुजरने वाली ट्रेन काफी देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं. कैंट स्टेशन पर आने वाली 22181 दयोदय सुपरफास्ट करीब 10 घंटे लेट चल रही है.

यात्रियों को नहीं मिल रही ट्रेन लेट होने की सूचना

स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों को ट्रेन लेट होने की सूचना भी नहीं मिल रही. जिससे उनका काफी समय बर्बाद हो रहा है. ट्रेनों के लेट होने के चलते स्टेशन पर मौजूद प्रतीक्षालय भी पूरी तरह से फूल हो चुके हैं. यात्रियों को बैठने के लिए जगह भी नहीं मिल पा रही है. कपकापने वाली ठंड में यात्रियों को स्टेशन पर कई घंटों परेशान होना पड़ा है.

आगरा कैंट स्टेशन पर देरी से पहुंचने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या- 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस 3:43 घंटे लेट चलेगी.

  • ट्रेन संख्या- 12155 भोपाल सुपरफास्ट 3:38 घंटे

  • ट्रेन संख्या- 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस 7:20 घंटे

  • ट्रेन संख्या- 22181 दयोदय सुपरफास्ट 10:18 घंटे

  • ट्रेन संख्या- 12617 मंगला एक्सप्रेस 2:51 घंटे

  • ट्रेन संख्या- 12803 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 1:23 घंटे

  • ट्रेन संख्या- 12192 श्रीधाम सुपरफास्ट 9 घंटे

  • ट्रेन संख्या- 18477 उत्कल एक्सप्रेस 3:18 घंटे

  • ट्रेन संख्या- 12715 सचखंड एक्सप्रेस 2:59 घंटे

  • ट्रेन संख्या- 12625 केरला एक्सप्रेस 2:54 घंटे

  • ट्रेन संख्या- 12646 एर्नाकुलम एक्सप्रेस 61 मिनट

  • ट्रेन संख्या- 12138 पंजाब मेल 2:58 घंटे

  • ट्रेन संख्या- 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 1:14 घंटे

  • ट्रेन संख्या- 12280 ताज एक्सप्रेस 44 मिनट

  • ट्रेन संख्या- 12808 समता एक्सप्रेस 2:15 घंटे

  • ट्रेन संख्या- 11078 झेलम एक्सप्रेस 4 घंटे

  • ट्रेन संख्या- 14624 पातालकोट एक्सप्रेस 3:39 घंटे

  • ट्रेन संख्या- 12716 सचखंड एक्सप्रेस 4:34 घंटे

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version