UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच प्रतापगढ़ के रहने वाले देश के सबसे लंबे व्यक्ति धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सपा (SP) का दामन थाम लिया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने खुद उनका स्वागत किया है. समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से धर्मेंद्र प्रताप और अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं की एक फोटो जारी की है.
समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले धर्मेंद्र प्रताप अक्सर अपनी लंबाई को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. धर्मेंद्र के एशिया के सबसे लंबे पुरुषों में गिना जाता है, यही कारण है कि उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. धर्मेंद्र प्रताप सिंह की लंबाई 8 फीट 2 इंच है. जिले के नरहरपुर कसियाही गांव के रहने वाले हैं.
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.
पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.