International Yoga Day 2022: यूपी में आम से खास तक ने किए योगासन, तस्वीरों में देखें योग दिवस की झलक

International Yoga Day 2022: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में योगाभ्यास किया. इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल आंनदीबेन पटेल, अन्य मंत्री भी मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2022 9:29 AM
feature

भारत समेत दुनियाभर में आज (21 जून) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर यूपी के सभी 75 जिलों में 5 करोड़ से अधिक लोग योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विश्व को संदेश दिया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में योगाभ्यास किया. इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल आंनदीबेन पटेल, अन्य मंत्री भी मौजूद रहे. राजभवन में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री के ऋणी हैं, जिन्होंने भारत की ऋषि परम्परा को न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में पहुंचाया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ केडी सिंब बाबू स्टेडिम में भी लोगों ने योगासन किया. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने वहां योग अभ्यास किया.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कानपुर के विभिन्न पार्कों में गंगा के किनारे घाटों पर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में योग दिवस पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. ग्रीन पार्क स्टेडियम में 4000 लोगों द्वारा योग किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश महाना माननीय अध्यक्ष विधान सभा उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्वलित कर किया.

अलीगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया. इस दौरान वहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने योगासन किया.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नौजवानों के साथ बुजुर्गों ने भी योगासन किया. अलीगढ़ में योग दिवस के मौके पर एक बुजुर्ग महिला भी बड़े तनमयता के साथ योग करते हुए नजर आय़ीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version