Home Badi Khabar Indian Railways: तेजस में सफर करने वाले 544 यात्रियों को एक लाख से ज्यादा रुपये देगा IRCTC, जानें वजह

Indian Railways: तेजस में सफर करने वाले 544 यात्रियों को एक लाख से ज्यादा रुपये देगा IRCTC, जानें वजह

0

Indian Railways: शनिवार को मौसम के मिजाज ने तेजस के रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए और यात्रियों की दिक्कतें बढ़ा दी. वहीं तेजस के पहिए रुकने पर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) की जेब ढीली करनी पड़ी है. बता दें ति दिल्ली से लखनऊ के बीच शुक्रवार को तेजस एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे यात्रियों को 250 रुपये का मुआवजा मिलेगा. दरअसल ये ट्रेन शुक्रवार रात को लगभग दो घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची. शुक्रवार को ट्रेन में लगभग 544 यात्री सफर कर रहे थे, जिसे सभी को मुआवजा मिलेगा.

IRCTC अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली से लखनऊ तेजस एक्सप्रेस प्रत्येक यात्री को 250 रुपये का मुआवजा मिलेगा. ट्रेन के लेट होने से आईआरसीटीसी को ढाई सौ रुपये प्रति यात्री के हिसाब से एक लाख 36 हजार रुपये मुआवजा देना होगा. नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस एक्सप्रेस कोहरे के चलते शुक्रवार रात दो घंटे की देरी के साथ रात दस बजे के बजाए ट्रेन रात बारह बजे लखनऊ जंक्शन पहुंची. आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक ट्रेन एक घंटा लेट होने पर 100 और दो या दो से अधिक घंटे की देरी पर प्रति व्यक्ति 250 रुपये मुआवजा देता है.

Also Read: Indian Railway Updates: बड़ी बाधा दूर! हिमाचल प्रदेश में अब दौड़ेगी ट्रेन, जानिए क्या है ताजा अपडेट

दरअसल शुक्रवार को तेजस एक्सप्रेस अलीगढ़ और गाजियाबाद के बीच कोहरे में फंस गयी. इस कारण ट्रेन नई दिल्ली दोपहर 12:25 की जगह 2:19 बजे पहुंची. वापसी में तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली से शाम 4:59 बजे चली. यह ट्रेन नई दिल्ली से तो 1:19 घंटे की देरी से रवाना हुई. लेकिन कानपुर आने तक 2:44 घंटे और लखनऊ जंक्शन रात 12:55 बजे 2:50 घंटे की देरी से पहुंच सकी. बता दें कि आइआरसीटीसी ने मुआवजे के आवेदन के लिए सभी यात्रियों को उनके ईमेल व मोबाइल नंबर पर क्लेम रजिस्ट्रेशन का लिंक भेजेगा.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version