Prayagraj News: बाहुबली अतीक के भाई की जमानत में नया मोड़, जज ने सुनवाई से खुद को किया अलग

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ उर्फ खालिद अजीम की जमानत पर सुनवाई से इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता ने खुद को अलग कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2022 1:06 PM
an image

Prayagraj News: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ उर्फ खालिद अजीम की जमानत पर सुनवाई से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज राजीव गुप्ता ने खुद को अलग कर लिया. ऐसे में अब अशरफ की जमानत पर सुनवाई टल गई. अशरफ की फाइल अन्य कोर्ट में स्थानांतरण के लिए मुख्य न्यायाधीश को भेजी जाएगी. मामले में अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी.

हत्या समेत दर्जनों मामलों में आरोपी है अशरफ

पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ पर बसपा विधायक राजू पाल की हत्या समेत दर्जनों मामले दर्ज है. 2005 में शहर के धूमंगज इलाके ने दिनदहाड़े बसपा विधायक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. उक्त घटना में मुख्य आरोपी अशरफ को ही बनाया गया था. कोर्ट से वारंट के बाद अशरफ फरार हो गया था.

2 जुलाई 2020 को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

पुलिस ने अशरफ के को 2 जुलाई 2020 में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के समय अशरफ पर 1 लाख का इनाम घोषित था. अशरफ की ओर से इसी मामले में जमानत अर्जी दाखिल की गई है. अब मामले में अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version