Kanpur Encounter, vikas dubey, vikas dubey news: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के मारने वाले हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे की तलाश में यूपी पुलिस की कई टीमें शहर दर शहर खाक छान रही है लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा. इधर, बुधवार को योगी सरकार ने विकास दुबे की इनामी राशि 2.5 लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी है. विकास दुबे पुत्र राम कुमार दुबे निवासी विकरू थाना, चौबेपुर, जिला कानपुर पर पहले 25 हजार का इनाम था, जिसको बढ़ाकर 50 हजार, फिर 1 लाख और फिर 2.5 लाख किया गया था.
टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, अब विकास दुबे पर इनामी राशी बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गयी है. इधर, कानपुर मुठभेड़ के छठे दिन पुलिस ने विकास दुबे के करीबी अमर दुबे का एनकाउंटर कर दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने हमीरपुर में अमर को मार गिराया. इस मुठभेड़ में यूपी पुलिस के दो कर्मी भी गायल हुए. बताया जाता है कि अमर उस दिन मुठभेड़ में शामिल था और वह विकास का खासमखास कहा जाता था.
Also Read: गैंगस्टर विकास दुबे को बचाने के आरोप में एक ही थाने के 68 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
इसके अलावा पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक औऱ शख्स को दबोचा जिसका नाम श्याम वाजपेयी बताया जा रहा है. दूसरी ओर यूपी एसटीएफ ने मध्य प्रदेश के शहडोल में विकास के साले राजू निगम के घर भी दबिश दी. राजू नहीं मिला तो, एसटीएफ की टीम उसके बेटे को साथ ले गई. वहीं राजू का कहना है कि 15 साल से उसका विकास से कोई रिश्ता नहीं है, पुलिस चाहे तो कॉल डिटेल निकाल कर जांच कर सकती है.
Also Read: kanpur encounter: फरीदाबाद के होटल में छिपा था मोस्ट वांटेड विकास दुबे! रेड से पहले भागा, दो लोग हिरासत में
फरीदाबाद से फरार हुआ विकास दुबे?
मंगलवार को विकास फरीदाबाद के एक होटल में देखा गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया. सूत्रों के मुताबिक, विकास फरीदाबाद के सेक्टर-87 में अपने रिश्तेदार के घर रुका था. अपने दो साथियों को होटल में रुकवाया था. उनसे मिलने विकास होटल गया था. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही विकास फरार हो गया. दोनों साथियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनके पास से दो पिस्टल भी मिली हैं,
ये यूपी पुलिस की हैं. जो उस दिन मुठभेड़ के बाद से लूटे गये थे. बता दें कि विकास की तलाश में उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और नेपाल में पुलिस टीमें तलाश कर रही हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए कानपुर मंडल की 60 और बाकी 30 टीमें लखनऊ स्तर से रवाना की गई हैं, जो बीहड़ों से लेकर नेपाल बॉर्डर पर कॉम्बिंग कर रही हैं. पुलिस ने विकास के पोस्टर भी नेपाल बॉर्डर और टोल प्लाजा पर चस्पा कराए हैं.
Posted By: Utpal kant