राजू निषाद गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
दरअसल, साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव के रहने वाला राजू निषाद अपने बेटे का मुंडन कराने के लिए बीते शनिवार को गांव के 50 लोगों को लेकर चंद्रिका देवी मंदिर गया था. शनिवार की रात को लौटते समय राजू निषाद और अन्य 3 लोगों ने गांव से 5 किमी पहले शराब पी थी. शराब पीने के बाद राजू तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाने लगा. गांव के लोगों ने उसे मना भी किया लेकिन वह माना नहीं.
अनियंत्रित होकर खाई में गिरे ट्रैक्टर-ट्रॉली
नशे में धुत ड्राइवर से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पानी से भरी खाई में पलट गए. इस हादसे में ट्रॉली में सवार सभी लोग नीचे दब गए. खाई में पानी भरे होने की वजह से 26 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना के बाद से पुलिस को राजू और उसके साथियों की तलाश थी. राजू को बुधवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं.
पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
हादसे में 26 लोगों की मौत के बाद सोमवार को पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव की प्रीति से पूछताछ की थी. प्रीति को ही पुलिस ने एफआईआर में वादी भी बनाया है. एसपी कानपुर आउटर तेज स्वरूप सिंह के मुताबिक राजू, उसके मित्र रामशंकर, बाने और ट्रैक्टर मालिक प्रहलाद के खिलाफ धारा 304, 304 ए और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर