Kanpur News: नशे में धुत था 26 लोगों को मौत की नींद सुलाने वाला ड्राइवर, लंबी तलाश के बाद हुई गिरफ्तारी

Kanpur News: कानपुर के घाटमपुर हादसे के मुख्य आरोपी राजू निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हादसे में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी. मामले में अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

By Sohit Kumar | October 6, 2022 12:57 PM
an image

Kanpur News: कानपुर के घाटमपुर हादसे के मुख्य आरोपी राजू निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में पता चला कि, मुंडन संस्कार कार्यक्रम से लौट रहे, जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली में 50 लोग सवार थे, उसके ड्राइवर राजू ने शराब पी रखी थी, नशे में धुत ड्राइवर से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इस हादसे में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी. अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है.

राजू निषाद गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

दरअसल, साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव के रहने वाला राजू निषाद अपने बेटे का मुंडन कराने के लिए बीते शनिवार को गांव के 50 लोगों को लेकर चंद्रिका देवी मंदिर गया था. शनिवार की रात को लौटते समय राजू निषाद और अन्य 3 लोगों ने गांव से 5 किमी पहले शराब पी थी. शराब पीने के बाद राजू तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाने लगा. गांव के लोगों ने उसे मना भी किया लेकिन वह माना नहीं.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरे ट्रैक्टर-ट्रॉली

नशे में धुत ड्राइवर से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पानी से भरी खाई में पलट गए. इस हादसे में ट्रॉली में सवार सभी लोग नीचे दब गए. खाई में पानी भरे होने की वजह से 26 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना के बाद से पुलिस को राजू और उसके साथियों की तलाश थी. राजू को बुधवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं.

पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

हादसे में 26 लोगों की मौत के बाद सोमवार को पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव की प्रीति से पूछताछ की थी. प्रीति को ही पुलिस ने एफआईआर में वादी भी बनाया है. एसपी कानपुर आउटर तेज स्वरूप सिंह के मुताबिक राजू, उसके मित्र रामशंकर, बाने और ट्रैक्टर मालिक प्रहलाद के खिलाफ धारा 304, 304 ए और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version