Home Badi Khabar Lakhimpur Mohammdi Assembly Chunav: कांग्रेस का पंजा क्या कमल निशान पर पड़ेगा भारी? हर दल ने की तैयारी

Lakhimpur Mohammdi Assembly Chunav: कांग्रेस का पंजा क्या कमल निशान पर पड़ेगा भारी? हर दल ने की तैयारी

0
Lakhimpur Mohammdi Assembly Chunav: कांग्रेस का पंजा क्या कमल निशान पर पड़ेगा भारी? हर दल ने की तैयारी

Lakhimpur Mohammdi Assembly Chunav: मोहम्मदी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश विधान सभा, भारत के 403 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह लखीमपुर जिले का एक हिस्सा है और धौरहरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1957 में परिसीमन आदेश 1956 में पारित होने के बाद हुआ था. इस निर्वाचन क्षेत्र को पहचान संख्या 144 सौंपी गई थी.

राजनीतिक इतिहास

साल 2017 में मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र में कुल 315263 मतदाता थे. कुल वैध मतों की संख्या 219146 थी. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लोकेंद्र प्रताप सिंह जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 93000 वोट मिले. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार संजय शर्मा कुल 59082 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वह 33918 मतों से हार गए. 2012 में मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र में कुल 307243 मतदाता थे. कुल वैध मतों की संख्या 200087 थी. इस सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अवस्थी बाला प्रसाद जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 57737 वोट मिले. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार इमरान अहमद कुल 46393 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वह 11344 मतों से हार गए.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version