नोएडा में Lockdown का असर : 45 रेड जोन में से 27 इलाके खतरे से बाहर, अब तक एक भी मौत नहीं

नोएडा : कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के बीच नोएडा से एक अच्छी खबर है. नोएडा में 45 रेड जोन में से अब सिर्फ 18 रेड जोन इलाके बचे हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि शहर में कोरोना की रफ्तार धीमी और मंद हो जायेगी. इतना ही नहीं पिछले एक हफ्ते में 30 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं.

By AvinishKumar Mishra | April 28, 2020 9:51 AM
feature

नोएडा : कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के बीच नोएडा से एक अच्छी खबर है. नोएडा में 45 रेड जोन में से अब सिर्फ 18 रेड जोन इलाके बचे हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि शहर में कोरोना की रफ्तार धीमी और मंद हो जायेगी. इतना ही नहीं पिछले एक हफ्ते में 30 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं.

नोएडा के डीएम ने ट्वीट कर बताया कि शहर में अब 14 रेड जोन इलाके को ग्रीन जोन में बदल दिया गया है. वहीं 13 इलाके को ऑरेंज जोन में बदला गया है. हालांकि अभी भी इन इलाकों में ढील नहीं दी जायेगी.

58 लोग डिस्चार्ज- नोएडा के डीएम सुहास एल‌‌‌ वाई ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि नोएडा में अब तक 58 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 71 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि नोएडा में कोरोनावायरस से अब तक एक भी मौत नहीं हुई है.

Also Read: कोरोना का शक : महिला के अंतिम संस्कार में ग्रामीणों ने काटा हंगामा, पुलिस पर किया पथराव

डीएम का हुआ था तबादला– नोएडा में कोरोनावायरस के केस बढ़ने के बाद तत्कालीन डीएम बीएन सिंह को सीएम योगी आदित्यनाथ ने फटकार लगाई थी, जिसके बाद सरकार ने उनका तबादला कर सुहास एलवाई को नोएडा का नया डीएम बनाया.

नोएडा दिल्ली बॉडर सील- कोरोना खतरे के कारण नोएडा प्रशासन ने दिल्ली नोएडा बॉडर को सील कर दिया है. साथ ही बिना पास के आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लग दी गयी है. इतना ही नहीं, लोगों को चल से निकलने पर भी रोक है, प्रशासन जरूरत के सामान लोगों तक पहुंचाती है.

यूपी में मरीजों की संख्या 2000 के करीब- उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1986 है. राज्य सरकार के अनुसार इसमें अधिकतर तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं. वहीं राज्य में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version