Home Rajya यूपी सीएम योगी ने 35818 रोजगार सेवकों के खाते में मानदेय का 225.39 करोड़ रुपए किया ट्रांसफर, ग्राम सेवकों से कही ये बातें…

सीएम योगी ने 35818 रोजगार सेवकों के खाते में मानदेय का 225.39 करोड़ रुपए किया ट्रांसफर, ग्राम सेवकों से कही ये बातें…

0
सीएम योगी ने 35818 रोजगार सेवकों के खाते में मानदेय का 225.39 करोड़ रुपए किया ट्रांसफर,  ग्राम सेवकों से कही ये बातें…

आज मंगलवार का दिन यूपी के ग्राम रोजगार सेवकों के लिए मंगल रहा. दरअसल,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के ग्राम रोजगार सेवकों को आज बड़ा तोहफा दिया है.आज सीएम योगी ने मनरेगा के 35818 ग्राम रोजगार सेवकों को उनका बकाया मानदेय दिया है.ये राशि रोजगार सेवकों के खाते में भेजा गया है. सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास से डीबीटी के जरिए इन राशि को ट्रांसफर किया. इस दौरान सीएम ने 35818 ग्राम रोजगार सेवकों के खाते में 225.39 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए.

पैसे ट्रांसफर करने के बाद सीएम योगी ने प्रदेश के कई मनरेगा श्रमिकों से जुड़े और उन्हे इसकी सूचना दी कि आज 35818 रोजगार सेवकों को 225.39 करोड़ की राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया.इस दौरान सीएम ने रोजगार सेवकों की समस्याएं भी सुनी.

सीएम ने अपने संबोधन में बताया कि ये रोजगार सेवक मनरेगा के काम की निगरानी करते हैं. इनका मानदेय नवंबर 2016 से ही बांकि था. उन्होने बताया कि पिछली सरकार ने यह व्यवस्था की थी कि विकासखंड के प्रशासनिक मद से इनका भुगतान हो, लेकिन प्रशासनिक मद में पैसा न होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा था. वर्तमान सरकार ने इनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए डीबीटी के माध्यम से रोजगार सेवकों के बकाया मानदेय का भुगतान किया है. सीएम ने बताया कि पहले इनकी मानदेय की राशि 3630 रुपए प्रतिमाह थी, अब इस सरकार ने इसे 6000 रुपए प्रति माह कर दिया है. इस दौरान उन्होने ग्राम सेवकों से यह अपील भी की ,कि वो ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को इससे जोड़ें. ताकि साल में कम से कम 100 दिन के रोजगार की गारंटी हो.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version