मकर संक्रांति 2023 के दिन इन 5 वस्तुओं का करें दान, दूर होंगे ग्रह दोष, जानें क्यों किया जाता है गंगा स्नान

Makar Sankranti 2023: सनातन धर्म में मकर संक्रांति को विशेष महत्व दिया गया है. इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को मनाया जायेगा. आइए जानते हैं मकर संक्रांति के दिन क्या दान करें. मकर संक्रांति के दिन स्नान क्यों किया जाता है.

By Shweta Pandey | January 11, 2023 6:25 PM
an image

Makar Sankranti 2023: सनातन धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व दिया गया है. इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं. तब मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. इस साल मकर संक्रांति (Makar Sankranti Date)15 जनवरी 2023 दिन रविवार को मनाया जायेगा. आइए जानते हैं मकर संक्रांति के दिन क्या दान करें. मकर संक्रांति के दिन स्नान क्यों किया जाता है.

गौरतलब है कि मकर संक्रांति को तिल संक्रांति भी कहा जाता है. इस दिन तिल का विशेष महत्व होता है. मकर संक्रांति के दिन तिल का दान करने से शनि दोष दूर होता है. इस दिन आपको भगवान विष्णु, सूर्य देव और शनि देव की तिल से पूजा करनी चाहिए.

मकर संक्रांति के दिन घी का दान करने का विशेष महत्व है. इस दिन घी का दान करने से सूर्य और गुरु का दोष दूर होता है. ऐसे में इस दिन आपको देसी घी का दान जरूर करना चाहिए.

मकर संक्रांति के दिन काला कंबल का दान करना बेहद शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन गरीबों के बीच काला कंबल का दान जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से राहु के अशुभ प्रभाव दूर हो जाते हैं.

धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गुड़ का दान करने से शनि, गुरु और सूर्य तीनों के दोष दूर होते हैं. ऐसे में मकर संक्रांति के दिन तिल और गुड़ के लड्डू दान जरूर करें.

मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी का दान जरूर करना चाहिए. ऐसे करने से शनि दोष दूर होता है. इस दिन चावल और उड़द की काली दाल का खिचड़ी बनाकर गरीबों के बीच दान करें.

मकर संक्रांति के दिन स्नान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन सभी को गंगा में स्नान करना चाहिए. मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन नदियों में स्नान करने से सभी पापों से छूटकारा मिलता है. अगर आप नदी स्नान करने नहीं जा पा रहे हैं तो घर पर ही नहाने की पानी में गंगा जल मिलकर स्नान कर लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version