Mathura Crime: घर के बाहर खेल रही मासूम से दरिंदगी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Mathura Crime News: मथुरा जिले में नौ साल की मासूम के साथ दरिंदगी का मामला प्रकाश में आया है. जहां बच्ची अपनी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान गांव के ही दो युवक उसे उठाकर ले गए. और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2023 5:17 PM
Mathura Crime News: यूपी में महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. इस बीच मथुरा जिले में नौ साल की मासूम के साथ दरिंदगी का मामला प्रकाश में आया है. जहां बच्ची अपनी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान गांव के ही दो युवक उसके पास गए और उसे उठाकर ले गए. और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया. हालांकि पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश की जा रही है.
दरअसल पूरा मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र का है. जहां दो आरोपियों ने गांव की ही रहने वाली नौ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित बच्ची का कहना है कि जब वह घर के बाहर अपनी बहन के साथ खेल रही थी. उस दौरान गांव को दो लड़के उनके पास आए और उसे परेशान करने लगे. जब उसने विरोध किया तो वो दोनों उसे अपने साथ उठाकर ले गए और दुष्कर्म किया.
मासूम रोते हुए जब घर पहुंची तो परिजनों को आप बीती बताई. आनन-फानन में बच्ची के परिजनों ने थाना हाईवे पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया. और आरोपियां की तलाश में जुट गई. इस दौरान एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है और दूसरा फरार है. सूत्रों ने बताया मासूम के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. तीन भाई- बहन में बच्ची सबसे बड़ी है.
Mathura, UP| We received a complaint from a man yesterday that his 9-year-old daughter was gangraped by 2 boys from same village.Within 24 hours,we have nabbed one of the accused & search op for 2nd accused underway,further action shall follow: Shailesh Kumar Pandey, SSP, Mathura pic.twitter.com/c77GU29QNt
मथुरा एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया हमें कल एक व्यक्ति से शिकायत मिली कि उसकी 9 साल की बेटी के साथ उसी गांव के दो लड़कों ने गैंगरेप किया है. 24 घंटे के भीतर, हमने एक आरोपी को पकड़ लिया है, और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.