Home Badi Khabar Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई आज, वकील और लॉ स्टूडेंट्स की याचिका पर आएगा फैसला

Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई आज, वकील और लॉ स्टूडेंट्स की याचिका पर आएगा फैसला

0
Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई आज, वकील और लॉ स्टूडेंट्स की याचिका पर आएगा फैसला

Shri Krishna Janmabhoomi Case: मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ जमीन के मामले में आज यानी 25 मई को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई होनी है. वकीलों और लॉ स्टूडेंट्स की ओर से दायर कुल सात याचिकाओं पर आज मथुरा कोर्ट में सुनवाई होगी.

सेक्शन 92 को आधार मानते हुए पेश किया गया दावा

याचिकाओं दायर करने वाले वकीलों और लॉ स्टूडेंट्स ने सीपीसी के सेक्शन 92 को आधार मानते हुए दावा पेश किया है. वहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में शाही ईदगाह में एएसआई सर्वे कराने के लिए हिंदू पक्षकार मनीष यादव ने सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है. याचिका में शाही ईदगाह को गर्भगृह का मुख्य स्थान बताया गया है. साथ ही विवादित स्थल पर कैमरे लगाए जाने की मांग की गई है.

ईदगाह की वीडियोग्राफी की मांग

इसके अलावा एडवोकेट कमिश्नर को नियुक्त करके शाही ईदगाह की वीडियोग्राफी कराने की भी मांग की गई है. इस अर्जी पर 1 जुलाई को सुनवाई होनी है.इससे पहले सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में मंगलवार को सिविल जज सीनियर जिवीजय की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था, जिसमें मामले की जल्द सुनवाई कर तिथि निर्धारित करने की मांग की गई.

मनीष यादव की याचिका पर एक जुलाई को सुनवाई

हिंदू पक्षकार मनीष यादव ने हाईकोर्ट में एक आदेश की प्रति दाखिल करते हुए इस मामले से जुड़े सभी वादों पर जल्द सुनवाई की मांग कई गई. हालांकि, कोर्ट ने पहले से तय एक जुलाई की तारीख को ही सुनवाई के लिए निर्धारित किया है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version