UP MLC Election Result 2022: मेरठ-गाजियाबाद में खिला कमल, BJP के धर्मेंद्र भारद्वाज ने दर्ज की जीत

UP MLC Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 36 में 27 सीटों पर आज यानी 12 अप्रैल को मतगणना जारी है. इस क्रम में मेरठ-गाजियाबाद की सीट का परिणाम घोषित कर दिया गया है. मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज ने जीत दर्ज की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2022 11:21 AM
an image

Meerut Ghaziabad Mlc Election: उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 36 में 27 सीटों पर आज यानी 12 अप्रैल को मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है. अन्य नौ सीटों पर बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है. इस क्रम में मेरठ-गाजियाबाद की सीट से बीजेपी के धर्मेद्र भारद्वाज ने जीत दर्ज की. यहां मतगणना निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न करा ली गई है.

मेरठ-गाजियाबाद में 97.43 फीसदी मतदान

मेरठ-गाजियाबाद की सीट पर 9 अप्रैल को सुबह आठ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होकर शाम 4 बजे तक चली. यहां कुल 97.43 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

Also Read: UP MLC Election Result 2022 Live: यूपी एमएलसी चुनाव की 27 सीटों के जानें रूझान, कौन कहां से जीत रहा?
बीजेपी ने सपा को दी करारी शिकस्त

गाजियाबाद-मेरठ क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने धर्मेंद्र भारद्वाज को चुनावी मैदान में उतारा, जोकि चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं. सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार सुनील कुमार रोहटा को हार का सामना करना पड़ा है. दोनों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन परिणाम धर्मेंद्र भारद्वाज के पक्ष में आए हैं

27 सीटें के लिए चुने जाने हैं एमएलसी

चुनाव आयोग के मुताबिक, जिन स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना हो रही है. उनमें मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया, आजमगढ़-मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फरुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर शामिल हैं. ये 27 सीटें 58 जिलों में फैली हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version