UP MLC Election 2022: मेरठ-गाजियाबाद के 11 केंद्रों पर मतदान संपन्न, कुल 97.43 फीसदी वोटिंग

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 36 में 27 सीटों पर आज चुनाव संपन्न हो चुका है. इस क्रम में मेरठ-गाजियाबाद की सीट पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होकर शाम चार बजे तक चला.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2022 5:43 PM
an image

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 36 में 27 सीटों पर आज चुनाव संपन्न हो चुका है. अन्य नौ सीटों पर भाजपा पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है. इस क्रम में मेरठ-गाजियाबाद की सीट पर सुबह आठ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होकर शाम 4 बजे तक चली. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है. गाजियाबाद-मेरठ क्षेत्र की इस विधान परिषद सदस्य सीट से कुल छह प्रत्याशी मैदान में हैं.

मेरठ-गाजियाबाद में 97.43 फीसदी मतदान

मेरठ-गाजियाबाद की सीट पर सुबह आठ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होकर शाम 4 बजे तक चली. यहां कुल 97.43 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

दो बजे तक 92.14 फीसदी मतदान

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 36 में 27 सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. इस क्रम में मेरठ-गाजियाबाद की सीट पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो चुका है. यहां दो बजे तक 92.14 फीसदी मतदान हो चुका है.

11 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी

गाजियाबाद-मेरठ क्षेत्र की विधान परिषद सदस्य सीट के लिए कुल 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक केंद्र पर मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई जा रही है. चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए पांच जोनल और 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है.

बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच टक्कर

गाजियाबाद-मेरठ क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के धर्मेंद्र भारद्वाज मैदान में हैं, जबकि सपा-रालोद गठबंधन से उम्मीदवार सुनील कुमार रोहटा चुनावी मैदान में हैं. दोनों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version