Ghaziabad News: मेघालय में रिसॉर्ट के नाम पर वेश्यालय चलाने वाला BJP नेता UP से गिरफ्तार

Ghaziabad News: बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मराक की गिरफ्तारी के लिए मेघालय पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था. नोटिस जारी होने के कुछ ही घंटों बाद यूपी पुलिस ने आरोपी नेता को हापुड से गिरफ्तार कर लिया. नेता पर फार्महाउस में 'वेश्यालय' चलाने के आरोप है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2022 8:43 AM
an image

Ghaziabad News: मेघालय पुलिस ने बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मराक की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया था. नोटिस जारी होने के कुछ ही घंटों बाद यूपी पुलिस (UP Police) ने आरोपी नेता को हापुड (Hapur) से गिरफ्तार कर लिया. फार्महाउस में ‘वेश्यालय’ चलाने के आरोप में मेघालय के तुरा कोर्ट ने मराक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

रिसॉर्ट से छह बच्चों को किया गया था रेस्क्यू

दरअसल, बीते शनिवार को भाजपा के मेघालय उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक के स्वामित्व (ownership) वाले तुरा के एक रिसॉर्ट से छह बच्चों को रेस्क्यू किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने दावा किया था कि रिसॉर्ट में एक वेश्यालय चलाया जा रहा था. पुलिस की छापेमारी के दौरान फार्महाउस ‘रिंपू बागान’ से 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान मारक फरार हो गए थे. बर्नार्ड विद्रोही ग्रुप अचिक नेशनल वॉलंटियर काउंसिल के चेयरमैन भी रह चुका है.

कोर्ट ने जारी किया था गैर जमानती वारंट

मेघालय के पुलिस प्रमुख एलआर बिश्नोई के अनुसार, रेड के दौरान रिसॉर्ट से भारी मात्रा में शराब समेत कई अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं. एसपी के अनुसार, यहां से कई बार नाबालिग का यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए थे. इसके बाद आईपीसी की धारा 366ए और 376 के अलावा पॉक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. पीड़िता ने कोर्ट को बताया था कि आरोपी उसे और उसके दोस्त को रिंपू बागान ले गया था. जहां उसके साथ आरोपी व्यक्तियों ने कई बार यौन शोषण किया. इसके बाद कोर्ट ने मराक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कही ये बात

इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का कहना है कि ‘ इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. मैं इसमें कुछ नहीं कहना चाहता. जैसे जैसे सबूत मिल रहा हैं पुलिस अपना काम कर रही है. सारी कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया से चल रही है. उन्होंने इस मामले में किसी भी तरह की राजनीति से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी कार्रवाई होगी कानून के तहत होगी.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version