गाजियाबाद में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज
गाजियाबाद जिले में मिले मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज का सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा गया है. युवक ओपीडी में इलाज कराने पहुंचा था. मरीज के शरीर पर दाने देखकर अस्पताल ने अधिकारियों को सूचना दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार. उम्र 28 वर्षीय मरीज अर्थला में अपनी पत्नी के साथ रहता है. उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं मिली है. मंकीपॉक्स के लिए लोकनायक अस्पताल को नोडल अस्पताल बनाया है, जिसमें 6 बेड का एक स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है.
देश में मंकीपॉक्श के चार मामले सामने
देश में मंकीपॉक्श के चार मामले सामने आने के बाद यूपी सरकार भी अलर्ट हो गई है. केरल, दिल्ली और तमिलनाडु में मंकीपॉक्स के मामले मिलने के बाद यूपी सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा है. मंकीपॉक्स को देखते हुए कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में 10 बेड आरक्षित किए हैं. इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि निगरानी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, फ्रंट लाइन के वर्कर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा.
Also Read: MonkeyPox Bihar: मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन, जानें क्या है बचने के उपाय
Posted by Sohit Kumar