Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव की तबीयत स्थिर, आज शाम 7 बजे किडनी और सीने का होगा टेस्ट

Mulayam Singh Yadav Health Updates: सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत में हल्का सुधार देखा जा रहा है. इससे पहले 4 अक्टूबर को तबीयत में सुधार दिखने पर फिर से उन्हें आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है. आज शाम 7 बजे किडनी और सीने का टेस्ट किया जाएगा.

By Sohit Kumar | October 5, 2022 8:48 AM
an image

Mulayam Singh Yadav Health: सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दो अक्टूबर को तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार न होने पर उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट’ (CCU) में भर्ती किया गया है, इसके बाद 4 अक्टूबर को तबीयत में सुधार दिखने पर फिर से आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है. फिलहाल, उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. आज शाम 7 बजे किडनी और सीने का टेस्ट किया जाएगा.

आज किया जाएगा किडनी और सीने का टेस्ट

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर राहत भरी खबर मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनके सीने में कंजेशन में कमी आई है. ऐसे में अब उन्हें लगातार खांसी नहीं उठ रही है. आज शाम 7 बजे किडनी और सीने का टेस्ट किया जाएगा. डॉक्टर्स ने मुलायम सिंह की हेल्थ को लेकर अखिलेश यादव से बातचीत भी की है. फिलहाल, सपा संरक्षक ICU में ही भर्ती रहेंगे.

मुलायम सिंह के लिए मस्जिद और मंदिरों में हो रही दुआ

मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद से उनके चाहने वाले लगातार ‘नेताजी’ के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इस बीच अलग-अलग शहरों में सपा कार्यालय से लेकर दरगाह, मस्जिद और मंदिरों में मुलायम सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की दुआओं के साथ हवन पूजन चल रहे हैं. हिंदुस्तान की सियासत में ‘नेताजी’ के नाम से लोकप्रिय मुलायम सिंह के करीबी उनके सेहत को जानने के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल भी पहुंच रहे हैं.

संघर्षों से भरा रहा है धरती पुत्र का जीवन

यूपी के इटावा जिले में स्थित सैफई गांव में 22 नवंबर 1939 को मुलायम सिंह यादव का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. मुलायम सिंह यादव जैन इंटर कॉलेज करहल मैनपुरी में प्रवक्ता के पद पर भी कार्यरत रहे थे. 1967 में 28 वर्ष की अल्पायु में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर पहली बार जसवंत नगर क्षेत्र से विधानसभा सदस्य चुने गए और वर्ष 1977 में पहली बार राज्य मंत्री बनाए गए. साल 1980 में वे यूपी में लोक दल के अध्यक्ष भी रहे है.

आम लोगों के बीच मुलायम सिंह किसान नेता, नेताजी और धरती पुत्र जैसे नामों से जाने जाते है. मुलायम सिंह तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे है और एक बार देश के रक्षामंत्री का जिम्मा संभाला है. वर्ष 1996 में मुलायम सिंह यादव इटावा के मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य बने और उन्हें केंद्रीय रक्षामंत्री निर्वाचित किया था. 1998 में मुलायम की सरकार गिर गई. हालांकि, 1999 में उन्होंने संभल निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की और वे फिर से लोकसभा पहुंचे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version