रेल कर्मियों को जब इस घटनाक्रम की जानकारी हुई तो उन्होंने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद सभी यात्रियों को आगरा फोर्ट स्टेशन तक पहुंचाया गया. आगरा कैंट स्टेशन पर आरपीएफ ने उन्हें उनके रिश्तेदारों की मदद से निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
क्या है पूरा मामला
यह पूरी घटना मरुधर एक्सप्रेस में घटित हुई. मरुधर एक्सप्रेस बनारस से जयपुर की ओर जा रही थी. जानकारी के मुताबिक नई नवेली दुल्हन ने ट्रेन में सवार उसके ससुरालियों को नमकीन में नशे की गोली मिलाकर दे दी. फिर बेहोशी की हालत में सभी को नगला रामफल गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे उतार दिया. इस घटना को अंजाम देकर दुल्हन कानपुर के आसपास उतारकर फरार हो गई.
रेलवे कर्मचारियों को इसकी सूचना सुबह लगभग 7:10 पर मिली. कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और सभी को बेहोशी की हालत में आगरा फोर्ट स्टेशन लाया गया. उसके बाद कार्रवाई करते हुए उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या बताया आगरा रेल मंडल की पीआरओ ने
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मरुधर एक्सप्रेस में जहरखुरानी की वारदात की जानकारी लगभग सुबह 7:00 बजे हुई थी. उसके बाद तुरंत रेलकर्मी वहां पहुंच गए थे और उन्हें बेहोशी की हालत में फोर्ट स्टेशन लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Also Read: आगरा का टीला माईथान बना जोशीमठ, मकानों पर मंडराया खतरा, लगाए गए लाल निशान, नई छत तलाशने के लिए शुरू हुआ संघर्ष
जब पीड़ित परिवार से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि वह बनारस से जयपुर जा रहे हैं. वह बरात लेकर गए थे. नई नवेली दुल्हन को साथ लेकर घर जा रहे थे तभी रास्ते में नई नवेली दुल्हन ने नमकीन में जहर मिलाकर दे दिया और फरार हो गई. ऐसा लगता था कि शायद शादी से नई नवेली दुल्हन खुश नहीं थी इसीलिए इस घटना को अंजाम दिया गया.