Saloni Daini Latest Pics: टीवी इंडस्ट्री की गंगूबाई यानी सलोनी दैनी को भला कौन नहीं जानता होगा. अपने जोक्स और कॉमिक टाइमिंग से सभी को हंसाने वाली सलोनी दैनी आज काफी बदल चुकी हैं. बचपन के दिनों में गोल मटोल सी दिखने वाली सलोनी अब बड़ी हो गई है और साथ ही बेहद स्टाइलिश भी हो गई हैं.
टीवी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में सलोनी दैनी ने अपने जोक्स से लोगों को खूब हंसाया है. सलोनी दैनी का यह ट्रांसफॉर्मेंशन देख हर कोई दंग है.
सलोनी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसके साथ ही अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सलोनी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती हैं, जिसे लोग पसंद भी करते हैं.
सलोनी दैनी 20 साल की हो गई हैं और सोशल मीडिया पर ग्लैमरस फोटोज को लेकर ट्रेंड में है. एक्ट्रेस का यह नया अवतार फैंस के बीच छा गया है.
बचपन के दिनों में मोटी दिखने वाली सलोनी दैनी ने सिर्फ आठ महीने में करीब 22 किलो वजन घटाकर टोन्ड फिगर मेन्टेंन किया है. एक्ट्रेस अपने नए अवतार के लिए सुर्खियों में हैं.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव