Prayagraj News: रेस्टोरेंट में दम घुटने से एक मजदूर की मौत, चार की हालत गंभीर, इलाके में मचा हड़कंप

प्रयागराज के अलोपीबाग मंदिर के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार देर रात दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि चार अन्य मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2022 1:32 PM
an image

Prayagraj News: शहर के अलोपीबाग मंदिर के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार देर रात दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि चार अन्य मजदूरों को गंभीर हालत में स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि चार में से तीन मजदूर खतरे से बाहर हैं, जबकि एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं, मृतक मजदूर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दम घुटने में हुआ हादसा

अलोपीबाग मंदिर से कुछ ही दूरी पर राजेंद्र वैश्य का श्रीराम स्वीट्स एंड भोजनालय है. नीचे के फ्लोर में रेस्टोरेंट का संचालन होता है, तो वहीं ऊपर रेस्टोरेंट के मालिक परिवार के साथ रहते हैं. घर में शादी होने की वजह से रेस्टोरेंट बंद था. नीचे के रेस्टोरेंट में अमेठी का विजय शर्मा उर्फ मोनू, महाराष्ट्र का शिव शंकर, फूलपुर के प्रदीप यादव, झारखंड के शशि कुमार और रीवां के मुनिराज रेस्टोरेंट में सोने चले गए.

Also Read: Prayagraj News: बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका
रेस्टोरेंट के अंदर सुलग रही थी भट्टी

रेस्टोरेंट के अंदर जल रही भट्टी ऊपर तसला रखे होने के कारण जब मजदूर सोने गए तो उन्होंने भट्टी को नहीं देखा. वहीं सुबह देर तक जब रेस्टोरेंट के मजदूर सोकर नहीं उठे तो मालिक ने आवाज लगाई. अंदर से किसी का जवाब न आने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का दरवाजा देख सभी के होश उड़ गए. सभी मजदूर अचेत पड़े हुए थे. सभी को तत्काल स्वरूप रानी अस्पताल भेजा गया. जहां मोनू की मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मोनू की मौत की पुष्टि दम घुटने के कारण हुई है. अन्य मजदूरों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि तीन खतरे के बाहर हैं.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version