आजादी के जश्न को सफल बनाने के अभियान में जुटे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तिरंगे के सम्मान और देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शहीदों और महापुरुषों को याद करने के लिए 13 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का अभियान चलाया जा रहा है. एक तरफ जहां विभिन्न सरकारी संगठन इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं, वहीं समाज से जुड़े लोग भी इस अभियान से जुड़कर लोगों को इस आजादी के जश्न को सफल बनाने के अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
घर-घर जाकर वितरित किया गया तिरंगा
नौतनवा में भारी संख्या में निकले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तिरंगे के साथ घर-घर जाकर तिरंगा वितरित किया और अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की. तिरंगा यात्रा में निकले मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि तिरंगा हमारी देश की शान और इस देश के लोकतंत्र की पहचान है.
शहीदों और महापुरुषों को भी किया जाएगा याद
प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर इस तिरंगे के माध्यम से देश की आजादी हुए उन वीर शहीदों और महापुरुषों को भी याद किया जाएगा. इस अभियान का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाने के लिए अपने नगर के लोगों को तिरंगा वितरित कर घर-घर तिरंगा फहराने और आजादी के इस जश्न को मनाने की अपील की जा रही है.
रिपोर्टर- कुमार प्रदीप