चुनाव प्रचार में जुटे बीजेपी नेता
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों पार्टी ने सभी दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है. पार्टी ने सभी नेताओं को उनके क्षेत्र में प्रचार करने और अधिक से अधिक वोटबैंक को अपने पाले में लाने की जिम्मेदारी दे रखी है. ऐसे में अब नेता गांव-गांव पहुंचकर योगी सरकार की नीतियो और योजनओं के बारे में बता रहे हैं. इसी क्रम में मंत्री सरेश पासी को जनता के विरोध का सामना करना पड़ गया.
403 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार वाहन रवाना
इधर, बीजेपी ने यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को लखनऊ से अपना प्रचार वाहन रवाना कर दिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय से चुनावी अभियान रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, 2017 के पहले प्रदेश में व्यापारी और अन्य लोग पलायन करते थे, लेकिन 2017 के बाद अपराधी पलायन कर रहे हैं.
रैलियों पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाया गया
वहीं दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने शनिवार को रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक के लिए आगे बढ़ा दिया, लेकिन मतदान के पहले दो चरणों वाले निर्वाचन क्षेत्रों में अधिकतम 500 लोगों के साथ सार्वजनिक सभा करने की अनुमति प्रदान कर दी और घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने के लिए नियमों में भी ढील दे दी. आयोग ने एक बयान में कहा कि घर-घर प्रचार अभियान में सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर अब पांच व्यक्तियों की जगह 10 लोग शामिल हो सकेंगे.