Lucknow Beating The Retreat: लखनऊ के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह समाप्ति पर बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन किया गया. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में बैंड की धुन के साथ प्रस्तुति देते सेना पीएसी व होमगार्ड के जवान नजर आ रहे हैं. और प्रथम पुरस्कार से सम्मानित एटीएस व झांकी के विभागों को सम्मानित करती हुईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी नजर आ रही हैं.
‘बीटिंग द रिट्रीट’ गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है. इस कार्यक्रम में थल सेना के साथ वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं.
यह सेना की बैरक वापसी का प्रतीक है. गणतंत्र दिवस के बाद हर साल 29 जनवरी को ‘बीटिंग द रिट्रीट’ कार्यक्रम का आयोजन होता है.
‘बीटिंग द रिट्रीट’ के दिन सभी महत्वपूर्ण सरकारी भवनों को रोशनी से सुंदरता पूर्वक सजाया जाता है.
हर साल 29 जनवरी की शाम को गणतंत्र दिवस के तीसरे दिन इस कार्यक्रम का आयोजन होता है.
ड्रमर्स द्वारा एबाइडिड विद मी (यह महात्मा गांधी की प्रिय धुन है) बजाई जाती है. ट्युबुलर घंटियों द्वारा चाइम्स बजाई जाती हैं. इसके बाद रिट्रीट का बिगुल वादन होता है.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव