Live Pilibhit Chunav: पीलीभीत में प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, 10 मार्च का आएंगे परिणाम

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. इसमें पीलीभीत जिले की भी चार विधानसभा सीटों पर मतदान पुरा हो चुका है. इनमें- बरखेड़ा, पूरनपुर, बीसलपुर और पीलीभीत की सीट शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2022 6:09 PM
an image

Pilibhit Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. इसमें पीलीभीत जिले की भी चार विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पीलीभीत में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कुल 61.33 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

पीलीभीत में वोटिंग का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच मतदान केंद्र पर दूल्हे के पहुंचते ही सबकी निगाहें दूल्हे पर जा टिकीं. बारात के लिए सजी गाड़ी से दूल्हा वोट डालने पहुंचा दूल्हा. पगड़ी, सूट पहनकर दूल्हे ने मतदान किया. पूरनपुर के जमुनिया जगतपुर का मामला है

Pilibhit Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसमें पीलीभीत जिले की भी चार विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. पीलीभीत में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक कुल 54.83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

पीलीभीत में बीएलओ की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है, यहां दर्जनों मतदाताओं के वोट मतदाता सूची से गायब हैं. ऐसे में सुबह से इंतजार कर रहे दर्जनों मतदाताओं वोट डालने से वंचित रह गए. वोट न पड़ने से नाराज मतदाताओं ने बीएलओ के खिलाफ प्रदर्शन किया. मामला पूरनपुर तहसील क्षेत्र के बूथ संख्या 414 और 415 खांडेपुर मतदान केंद्र का है.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह है. मतदाताओं की सुबह सात बजे से पहले ही मतदान को लंबी लाइन लग गई. मगर, बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव इमलिया के मतदाताओं ने मतदान का वहिष्कार कर दिया.

Pilibhit Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसमें पीलीभीत जिले की भी चार विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. पीलीभीत में सुबह 7 बजे से 1 बजे तक कुल 41.23 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Pilibhit Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसमें पीलीभीत जिले की भी चार विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. पीलीभीत में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक कुल 27.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

एडीजी बरेली राजकुमार ने पीलीभीत में चुनाव के दौरान मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भ्रमण किया. मतदान केन्द्रों प्राथमिक विद्यालय जतीपुर, मॉडल पी.एस रूपपुर कमालू एवं उपाधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया.

पीलीभीत के हजारा थाना क्षेत्र के नेपाल सीमा पर स्थित गांव नहरोसा में ईवीएम खराब होने के कारण आधे घंटे देर से मतदान शुरू हुआ. जिसके चलते लोगों ने नाराजगी जताई. यहां इंस्पेक्टर हजारा राजीव कुमार पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया. ईवीएम सही होने के बाद मतदान शुरू हो सका. जिला निर्वाचन अधिकारी से हजारा इंस्पेक्टर के बदसुलूकी करने की शिकायत हुई है. इसके साथ ही अन्य बूथ से भी ईवीएम में खराबी के चलते देरी से मतदान होने की बात सामने आई है.

Pilibhit Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसमें पीलीभीत जिले की भी चार विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. पीलीभीत में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कुल 10.64 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

पीलभीत में बूथ संख्या 246,247 में ईवीएम मशीन खराब होने की खबर सामने आई है. मशीन में खराबी आने के कारण पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है, हालांकि, पोलिंग टीम ने कुछ देर में मशीन को बदल दिया, और मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, ‘उ.प्र. विधान सभा चुनाव-2022 का आज चतुर्थ चरण है. भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. अतः ध्यान रहे… पहले मतदान फिर जलपान

पीलीभीत जिले की सभी चार विधानसभा सीटों पर मतदान का सिलसिला जारी है. पीलीभीत में डीएम और एसएसपी ने लाइन में लगकर अपने मतदान कर प्रयोग किया. साथ ही पीलीभीत के मतदान केंद्रों पर डीएम और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

Pilibhit Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसमें पीलीभीत जिले की भी चार विधानसभा सीटों पर मतदान वोटिंग हो रही है. इनमें- बरखेड़ा, पूरनपुर, बीसलपुर और पीलीभीत शामिल है. इन सभी सीटों पर बुधवार यानी आज मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में जनपद की पीलीभीत ( Pilibhit Assembly Seat), बरखेड़ा (Barkhera Assembly Seat), बीसलपुर (Beesalpur Assembly Seat) और पूरनपुर (Puranpur Assembly Seat) के समीकरणों को समझना बहुत जरूरी है.

Pilibhit Assembly Seat: पीलीभीत की चार विधान सभा सीटों पर 43 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला 14 लाख 46 हजार 951 मतदाता करेंगे. पीलीभीत में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी की टीमें 1635 मतदेय स्थल और 969 मतदान स्थल पर चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराएंगी.

पीलीभीत में मतदान से पहले पैरामिलेट्री फोर्स ने डेरा डाल दिया है. बड़ी संख्या में दूसरे जिलों से भी पुलिस बल पहुंच गए हैं. इसके साथ ही पोलिंग पार्टियां भी मतदान कराने के लिए जिला मुख्यालय से मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं. पीलीभत में कुल मतदाताओं की संख्या 14,46,951 है. इसमें पुरुष मतदाता 7,70,952 है, जबकि 6 लाख 75 हजार 940 महिला और 59 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

पीलीभीत के सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 का पालन किया जा रहा. इसके लिए पोलिंग पार्टियों को मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर, साबुन दिया गया है. इसके साथ ही कोविड-19 का पालन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिन मतदाताओं के पास मास्क नहीं होगा. उनको मास्क देने की तैयारी है.

मतदान के दौरान मतदाताओं का बुखार भी चेक किया जा रहा है. इस दौरान तेज बुखार वाले मतदाताओं को रोक दिया जाएगा. मतदान के दौरान अगर किसी भी मतदाता को तेज बुखार होगा, तो ऐसे मतदाता को मतदान से रोक दिया जाएगा. इसके बाद मतदान के अंतिम समय में ऐसे मतदाताओं को पीपीई किट और मास्क देकर मतदान कराया जाएगा.

पीलीभीत सदर

  • कुल मतदाता- 3,78,401

  • पुरुष मतदाता- 200,311

  • महिला मतदाता- 1,78,067

  • थर्ड जेंडर- 23

  • कुल विधानसभा- 3,23,548

  • पुरुष मतदाता- 1,72,148

  • महिला मतदाता- 1,51,392

  • थर्ड जेंडर- 08

  • कुल मतदाता- 3,84,624

  • पुरुष मतदाता- 2,04,513

  • महिला मतदाता- 1,80,088

  • थर्ड जेंडर- 23

  • कुल मतदाता- 360378

  • पुरुष मतदाता- 1,93,980

  • महिला मतदाता-1,66,393

  • थर्ड जेंडर- 05

विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आगामी 23 फरवरी को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं.

वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में इन 59 में से 51 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। इसके अलावा सपा को चार, बसपा को तीन और भाजपा के सहयोगी अपना दल-सोनेलाल को एक सीट मिली थी. चौथे चरण का चुनाव प्रचार काफी ‘हाई वोल्टेज’ वाला रहा और सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार कार्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी.

चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी) पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) शामिल हैं. इसके अलावा नेहरू-गांधी परिवार का ‘गढ़’ माने जाने वाले रायबरेली में भी चौथे चरण में मतदान होगा. यहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई आदिती सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा.

चौथे चरण में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 16 सीटों सहित 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. इनमें- पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सु), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरननाथ, श्रीनगर (सु), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सु), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सु), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सु), मश्रिखि (सु), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (सु), सांडी (सु), बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ (सु), संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर (सु), मोहान (सु), उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलीहाबाद (सु), बक्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज (सु), बछरांवा (सु), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (सु), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज व खागा (सु) सीट शामिल है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP election News) की ताजा खबरें, लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज और पीलीभीत (Pilibhei News), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur News), सीतापुर (Sitapur News), हरदोई (Hardoi News), उन्नाव (Unnao News), लखनऊ (Lucknow News), रायबरेली (Raibareli), बांदा (Banda News), फतेहपुर (Fatehpur News) में हो रहे मतदान की हर जानकारी के लिए prabhatkhabar.com लॉगइन करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version