केंद्र ने राज्यों को जल्द डेटा सत्यापन कराने के दिए निर्देश
दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) को लेकर केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, पंजाब, छत्तीसगढ़, गुजरात, आंध्रप्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र के कृषि मंत्री मौजूद रहे. इस दौरान राज्यों को निर्देश दिए गए कि जो भी पात्र किसान है, सिर्फ उन्हीं को योजना का लाभ मिलना चाहिए. साथ ही कहा गया कि डेटा सत्यापन और उसे अपडेट करने का काम भी जल्दी से जल्दी पूरा होना चाहिए.
पीएम किसान योजना की अगली किस्त कब आएगी
किसानों को अगली यानी 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता ने बताया कि, जिनके बैंक अकाउंट आधार से लिंक हैं उन्हीं के खाते में अगली किस्त के पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने आगे बताया कि, 5 सितंबर तक सभी किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की रकम ट्रांसफर होने की उम्मीद है.
एक साल में मिलती है 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
दरअसल, देश के अन्य राज्यों की तरह यूपी के किसानों के लिए भी पीएम किसान योजना काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत सरकार 1 साल में 3 किस्त के जरिए किसानों को खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है. सरकार जल्द ही 12वीं किस्त के पैसे जारी करने वाली है. इस योजना के लिए e-KYC की लास्ट डेट निकल चुकी है, जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें इस बार पैसे के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है.
Posted by Sohit kumar