सितंबर महीने के लास्ट तक आ सकती है अगली किस्त
पहले किसान भाइयों की चिंता दूर करते हुए ये बता देते हैं कि आखिर 12वीं किस्त कब तक आएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, नवरात्रि समाप्त होने से पहले ही किसानों को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त मिल सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सितंबर महीने की लास्ट डेट तक पीएम किसान योजना के दो हजार रुपए अन्नदाताओं के अकाउंट में ट्रांसफर किए जा सकते हैं. हालांकि, ये जानकारी ऑफिशियल नहीं है.
पीएम किसान के तहत एक साल में कितनी किस्त मिलती हैं
दरअसल, देश के अन्य राज्यों की तरह यूपी के किसानों के लिए भी पीएम किसान योजना काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत सरकार 1 साल में 3 किस्त के जरिए किसानों को खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है. सरकार जल्द ही 12वीं किस्त के पैसे जारी करने वाली है. इस योजना के लिए e-KYC की लास्ट डेट निकल चुकी है, जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है, उनके पास अभी भी मौका है. नीचे इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
पीएम किसान योजना के लिए eKYC कैसे कराएं
जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है उनके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि, किसान अब OTP बेस्ड eKYC करा सकते हैं. ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 निर्धारित की गई थी. लेकिन अब इसके लिए तारीख की बाध्यता खत्म कर दी गई है. मतलब अब किसान नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर Biometric बेस्ड ई-केवाईसी करा सकते हैं, और अगली किस्त का लाभ उठा सकते हैं.