नंबर लिंक नहीं करने पर रुक जाएगा पैसों का लेन-देन
डाकघर के अकाउंट होल्डर्स ने यदि खाते से मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया तो पैसों का लेन-देन नहीं कर सकेंगे. इस योजना को सफल बनाने के लिए डाकघरों में विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस संबंध में लखनऊ मुख्यालय डाक परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि, लखनऊ, अयोध्या, अकबरपुर, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली के सभी डाकघरों में संचालित खातों में खाताधारकों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है.
डाकघरों को हाइटेक करने में जुटा विभाग
दरअसल, डाकघरों को हाइटेक करने के लिए नए नए निर्णय लिए जा रहे हैं. इसके अलावा अधिक से अधिक लोगों को डाकघरों से जोड़ने के लिए लगातार नई स्कीम लागू की जा रही हैं. इससे पहले बैंकों की तरह डाकघरों के आईएफएससी कोड का निर्धारण किया गया था. इस समय डाकघरों में आने वाले उपभोक्ताओं को जानकारी दी जा रही है कि वे डाक सेवा का सुचारू रूप से लाभ उठाने के लिए मोबाइल नंबर को समय रहते फीड करा लें.
डाकघर प्रभारियों को किया गया निर्देशित
इस संबंध में सभी डाकघर प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि खाते से मोबाइल नंबर को फीड कराने के लिए अभियान चलाकर उपभोक्ताओं को जागरूक करें. इसके लिए न सिर्फ डाकघर परिसर बल्कि गांवों में उपभोक्ताओं को जानकारी दें.