Dhan Dhan Baba Deep Singh Ji Birthday : लखनऊ में मनाया गया बाबा दीप सिंह जी का प्रकाश पर्व उत्सव

लखनऊ के चौक स्थिति यहियागंज गुरुद्वारा साहिब में बाबा दीप सिंह जी का 341वें प्रकाश पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है.यहियागंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारे के हर हिस्से को सजाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2023 4:42 PM
an image

Dhan Dhan Baba Deep Singh Ji Birthday :लखनऊ के चौक स्थिति यहियागंज गुरुद्वारा साहिब में बाबा दीप सिंह जी के 341वें प्रकाश पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. यहियागंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारे के हर हिस्से को सजाया गया है. यहियागंज गुरुद्वारे में बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर जश्न माहौल है.

बाबा दीप सिंह जी का जन्म श्री अमृतसर के पहुविंड नामक गांव में हुआ पिता भगता जी और माता जीऊणी जी के घर सन् 1682 ई. में हुआ ​था.बाबा जी बचपन में ही दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की सेवा में श्री आनंदपुर साहिब आ गए थे. बाबा जी ने दशमेश पिता के हाथों से अमृतवाणी किया और उन्हीं से शस्त्र संचालन एवं गुरु वाणी का अध्ययन की शिक्षा प्राप्त की बाबाजी की रुचियां अध्यात्मिक थी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version