Varanasi News: काशी के चप्पे-चप्पे में हो रही PM मोदी के आगमन की तैयारी, CM ने भी अफसरों को दिए निर्देश

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के चौबेपुर के उमराह स्वर्वेद महामंदिर धाम मंदिर धाम पहुंचे. सीएम ने 30 मिनट से ज्यादा धाम का निरीक्षण किया. सीएम स्वर्वेंद धाम का निरीक्षण के बाद बरेका में हेलीकॉप्टर से पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2021 2:09 PM
feature

Varanasi News: वाराणसी के भाजपा सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे की तैयारियों का जायजा लेने रिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को काशी पहुंचे. 13 तारीख को पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे.

इस बीच सीएम रेल कारखाना (बरेका) का भी निरीक्षण करने के अलावा अधिकारियों के साथ बैठक कर पीएम के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जानकारी लेंगे. मुख्यंमत्री रेल इंजन कारखाना (बरेका) में बैठक और निरीक्षण और बैठक के बाद सीएम चंदौली जाएंगे. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के चौबेपुर के उमराह स्वर्वेद महामंदिर धाम मंदिर धाम पहुंचे. सीएम ने 30 मिनट से ज्यादा धाम का निरीक्षण किया. सीएम ने स्वर्वेंद धाम का निरीक्षण के बाद बरेका में हेलीकॉप्टर से पहुंचे.

सीएम योगी चंदौली से अपना दौरा पूरा करने के बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे. चंदौली के रामगढ़ स्थित बाबा किनाराम इंटर कॉलेज में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास सहित जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंदौली का अपना दौरा पूरा करके लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.


Also Read: Varanasi News: काशीनाथ के दर पर एक माह तक जुटेंगे उद्यमी, किसान और शहर के मेहमान, PM मोदी नाव से पहुंचेंगे धाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version