Home Badi Khabar Agra: ताजनगरी में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा प्रचार वाहन, ISBT पर शुरू हुआ सड़क सुरक्षा माह

Agra: ताजनगरी में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा प्रचार वाहन, ISBT पर शुरू हुआ सड़क सुरक्षा माह

0
Agra: ताजनगरी में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा प्रचार वाहन, ISBT पर शुरू हुआ सड़क सुरक्षा माह

Agra News: आगरा जिले में आईएसबीटी पर गुरुवार को संभागीय परिवहन विभाग और परिवहन निगम द्वारा सड़क सुरक्षा महीने के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सड़क सुरक्षा माह 5 जनवरी से 4 फरवरी तक मनाया जाएगा.

इस कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों और एनसीसी कैडेट को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाकर संकल्प लिया. और बताया कि महीने भर तक लोगों को यातायात के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाकर नियमों का पालन करने और जागरूक करने का काम किया जाएगा.

परिवहन विभाग ने कर्मचारियों को किया जागरूक

गुरुवार से उत्तर प्रदेश में यातायात महीने की शुरुआत हो गई. परिवहन विभाग ने सभी जिलों में कर्मचारियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक कराया और आज से जिले भर में कई कार्यक्रम करने की शुरुआत भी की. ऐसे में आगरा जिले में भी आईएसबीटी पर संभागीय परिवहन विभाग और परिवहन निगम द्वारा सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कर्मचारियों और एनसीसी कैडेट ने ली शपथ

आईएसबीटी पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, संभागीय परिवहन विभाग और परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन रथ को शुरू किया गया. इस कार्यक्रम में अधिकारियों ने विभाग के कर्मचारियों और एनसीसी कैडेट को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई.

Also Read: Agra News: आगरा में अचानक आग का गोला बना कैंटर, किस्मत से बची ड्राइवर की जान, टला बड़ा हादसा

साथ ही बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले भर में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रोजाना किया जाएगा. साथ ही शहरवासियों, राहगीरों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी और उन्हें उनका पालन करने का सुझाव भी दिया जाएगा.

ये लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में एत्मादपुर विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह, एडिशनल डीसीपी ट्रेफिक अरुण चंद्र, आरटीओ पीके सिंह, सेवा प्रबंधक अनुराग यादव, आरटीओ प्रवर्तन कपिल देव सिंह, एआरएम जयकरण सिंह, एआरटीओ वंदना सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version