युवक का अपहरण कर अलीगढ़ छोड़ा
बदमाशों ने युवक को ग्रेटर नोएडा से अपहरण करने के बाद अलीगढ़ ले गए और छोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर इन बदमाशों का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल यह मामला बीटा-2 थाना क्षेत्र के अल्फा 2 सेक्टर का है. जहां शुभन ने बताया कि उसके भाई राहुल के पास एक रॉटविलर कुत्ता है. वह शाम को अपने कुत्ते को घुमा रहा था. इस दौरान अलीगढ़ के रहने वाले तीन युवक विशाल, ललित और मोंटी अपनी स्कार्पियो से आये और उस कुत्ते को लेकर जाने की बात कहने लगे. जिसको लेकर राहुल ने मना कर दिया. इस दौरान राहुल और उन लोगों के बीच बहस होने लगी. उन लोगों ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में उसे जबरदस्ती पिस्टल की नोक पर बैठा लिया और अलीगढ़ ले गए. इसके बाद बदमाशों ने राहुल के भाई शुभम को कॉल किया और कहा कि अब अगर अपने भाई को वापस लेना है तो उस डॉग को हमें दे दें.
क्या कहा थाना प्रभानी ने
बीटा 2 टू थाना प्रभारी ने बताया कि एक युवक के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इसके साथ ही फरार तीनों बदमाशों की तलाश की जा रही है. बहुत जल्द ही उन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.