चिकित्सकों को बुलानी पड़ी पुलिस
जब डॉक्टरों ने पुलिस बुलाने की बात कही तो आरोपी मौके से फरार हो गया. दरअसल यह पूरा मामला गंगापुर बरस गांव का है. दूरपतिया (30) को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसके पति माधव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया था.
नवजात बच्ची के मुंह पर थूक दिया पिता
मंगलवार की देर शाम महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. नवजात बच्ची और उसकी मां को लेबर वार्ड से साधारण वार्ड में रखा गया. इस दौरान बच्ची को देखकर पिता ने अपना आपा खो दिया और नवजात के मुंह पर ही थूक दिया. इसके अलावा उसने बच्ची को कई बार थप्पड़ भी मारे.
अस्पताल में किया हंगामा
Also Read: Bareilly News: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बच्ची की मौत, घर में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
मौके पर मौजूद लोगों ने जब उसका विरोध किया तो वह सभी से झगड़ने लगा. अस्पताल में हो रहे हंगामे को देखकर जब चिकित्सक ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो आरोपी पिता मौके से फरार हो गया.
5वीं बेटी पैदा हुई तो नवजात के मुंह पर थूका
बतात चलें कि महिला ने वहां मौजूद लोगों से बताया कि उसका पति पांचवीं बेटी होने पर बहुत ही ज्यादा नाराज है. इसलिए उसने ऐसा किया. सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के इस अमानवीय कृत्य पर उसे फटकारा गया है और हॉस्पिटल से जाने के लिए कह दिया गया था.