कांग्रेस के इस अभियान में जनता तक पहुंचाया जाएगा राहुल गांधी का संदेश, बीजेपी सरकार की बताई जाएंगी नाकामियां

कांग्रेस देशभर में 26 जनवरी से हाथ से हाथ मिलाओ अभियान शुरू कर रही है. इसमें कांग्रेसी शहर से लेकर गांवों तक पहुंचेंगे. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पार्टी नेता राहुल गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे. इसके साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामियों को भी रखने की तैयारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2023 4:24 PM
an image

Bareilly News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा. मगर, इससे पहले कांग्रेस देशभर में 26 जनवरी से हाथ से हाथ मिलाओ अभियान शुरू कर रही है. इसमें कांग्रेसी शहर से लेकर गांवों तक पहुंचेंगे. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पार्टी नेता राहुल गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे. इसके साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामियों को भी रखने की तैयारी है.

26 जनवरी से 26 मार्च तक चलेगा अभियान

कांग्रेस का हाथ से हाथ मिलाओ अभियान 26 जनवरी से 26 मार्च तक चलेगा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा काफी सफल साबित हुई है. उनकी छवि में सुधार के साथ ही काफी परिपक्व नजर आए हैं. भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी है. इससे कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में फायदा मिलने की उम्मीद है. इसी के बाद हाथ से हाथ मिलाओ अभियान शुरू किया जा रहा है. इसकी मॉनिटरिंग राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी करेंगी. हाथ से हाथ मिलाओ अभियान को लेकर बरेली समेत सभी जिलों के पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए जिम्मेदारी दी जाने लगी है.

मोदी सरकार की नाकामियों के बंटेंगे पर्चे

हाथ से हाथ मिलाओ अभियान के दौरान मोदी सरकार की नाकामियों के पर्चे तैयार किए हैं.इसमें बढ़ती बेरोजगारी, गरीबी, और महंगाई के साथ ही प्रमुख मुद्दे होंगे.यह पर्चे शहर से लेकर गांव तक जन जन तक पहुंचाएं जाएंगे. हाथ से हाथ मिलाओ अभियान में वीडियो स्क्रीन के माध्यम से भारत जोड़ो यात्रा के वीडियो दिखाए जाएंगे.युवा कांग्रेस एवं छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं की ओर से बाइक रैलियों का भी आयोजन किया जाएगा.

राहुल गांधी का यह है संदेश

हाथ से हाथ मिलाओ अभियान के दौरान राहुल गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. इसमें 7 सितंबर 2022 से कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. इस पत्र में राहुल गांधी के विचार और परेशानियों को लिखा गया है. राहुल गांधी के संदेश में लिखा है ‘आप सब के विचारों और परेशानियों को भारत यात्रा के दौरान बहुत ध्यान से सुना.’आज भारत गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है. युवा बेरोजगार है, महंगाई आसमान छू रही है, किसान कर्ज के बोझ के तले दबा है, देश की सारी संपत्ति चंद उद्योगपतियों के हाथों में है. लोगों को नौकरी जाने का डर है. आय कमजोर कम होती जा रही है.

उन्होंने लिखा कि, देश में हर तरफ निराशा का माहौल है. हमारे देश की विविधता खतरे में है. विभाजनकारी ताकतें हमारी विविधता को हमारे ही खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं. लोगों के दिलों में डर पैदा करके समाज में नफरत के बीज बो सकते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि नफरत की राजनीति अपनी सीमाएं हैं, और यह ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकती. मुझे इस बात का विश्वास है कि हम सब समाज में बुराई पैदा करने वाली जाति, धर्म, क्षेत्र, और भाषा के मतभेदों से ऊपर उठेंगे.

राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा, ‘कांग्रेस परिवार पिछले 137 सालों से भारत की प्रगति के लिए समर्पित है, चाहे आजादी की लड़ाई हो, आजादी के बाद देश को एक सूत्र में पिरोना हो, या फिर आजाद देश को सामाजिक, आर्थिक और वैज्ञानिक ऊंचाइयों पर ले जाना हो. कांग्रेस ने हर मुश्किल समय में भारत को जोड़ने का काम किया है. आज फिर भारत एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है. हमने एकता और भाईचारे का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की है. आप सब इस अभियान का हिस्सा बनें और कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़कर एक ऐसे स्वर्णिम भारत के निर्माण में हमारा साथ दें.’

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version