Home Badi Khabar Kisan Andolan : संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में शामिल नहीं हुए राकेश टिकैत, जानिए क्या है कारण?

Kisan Andolan : संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में शामिल नहीं हुए राकेश टिकैत, जानिए क्या है कारण?

0
Kisan Andolan : संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में शामिल नहीं हुए राकेश टिकैत, जानिए क्या है कारण?

Rakesh Tikait in Lucknow : किसान नेता राकेश टिकैत संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की बैठक में शामिल नहीं होंगे. कारण, वे 22 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित महापंचायत में शामिल होंगे. रविवार को होने वाली एसकेएम की इस बैठक में ही किसानों के इस आंदोलन का भविष्य तय होना है.

जानकारी के मुताबिक, राकेश टिकैत लखनऊ में आयोजित महापंचायत में शामिल होने जाएंगे इसकी वजह से वे एसकेएम की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. इस महापंचायत में शामिल होने से पहले टिकैत ने मीडिया से कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों के आधार पर ही किसान आंदोलन को बंद नहीं कर सकते हैं. किसानों के कई ऐसे मुद्दे हैं जिनपर बात होना बहुत जरूरी है. जब तक किसानों की हर समस्या का समाधान नहीं मिल जाता है तब तक वे आंदोलन बंद नहीं कर सकते.

लखनऊ में क्यों हो रही महापंचायत?

लखनऊ में होने वाली महापंचायत को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि इसमें कई मसलों पर बात होगी. सबसे बड़ा मुद्दा वहां एमएसपी है. उन्होंने कहा कि सरकार कई और कानून ला रही है. उसे लेकर भी चर्चा होगी. टिकैत ने साथ ही ये भी साफ किया कि 29 नवंबर को संसद मार्च का ऐलान किया गया था. इस कार्यक्रम में भी किसी तरह की तरह की तब्दीली नहीं की गई है. गौरतलब है कि किसान आंदोलन को 26 नवंबर के दिन एक साल पूरे हो रहे हैं. इससे पहले 22 नवंबर को राकेश टिकैत अपनी मांगों को लेकर लखनऊ के बंगला बाजार स्थित ईको गार्डन में किसान महापंचायत का आयोजन करके राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे.

Also Read: Lucknow News: महापंचायत में शामिल होने से पहले राकेश टिकैत का बड़ा बयान, बताई आगे की रणनीति

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version