दरअसल, रविवार को ग्रेटर नोएडा के जेवर झाजर रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां सेंट्रो कार के ओवरटेक करते हुए महिंद्रा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को राहगीरों और पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. जिसमें 11 लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत जेवर से जहांगीरपुर मार्ग पर पिकअप व सेंट्रो कार में टक्कर हो गई है. जिसमें 11 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार हेतु कैलाश अस्पताल भेजा गया है. पुलिस अधिकारीगण मय पुलिस बल के मौके पर मौजूद हैं. साथ ही जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर रबूपुरा-भाईपुर मार्ग पर कार ने हरियाणा की ओर से आ रही बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. हादसे में दंपति और उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बताया जा रहा है कि हादसे में घायल तीन माह की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके से कार चालक फरार हो गया. फिलहाल पुलिस, आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.