Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप और कार में जोरदार टक्कर, 11 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत जहांगीरपुर मार्ग पर पिकअप व सेंट्रो कार में भीषण टक्कर हो गई है. जिसमें 11 लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2023 5:37 PM
an image

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत जहांगीरपुर मार्ग पर पिकअप व सेंट्रो कार में भीषण टक्कर हो गई है. जिसमें 11 लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, रविवार को ग्रेटर नोएडा के जेवर झाजर रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां सेंट्रो कार के ओवरटेक करते हुए महिंद्रा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को राहगीरों और पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. जिसमें 11 लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ग्रेटर नोएडा एडीसीपी ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत जेवर से जहांगीरपुर मार्ग पर पिकअप व सेंट्रो कार में टक्कर हो गई है. जिसमें 11 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार हेतु कैलाश अस्पताल भेजा गया है. पुलिस अधिकारीगण मय पुलिस बल के मौके पर मौजूद हैं. साथ ही जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

वहीं दूसरी ओर रबूपुरा-भाईपुर मार्ग पर कार ने हरियाणा की ओर से आ रही बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. हादसे में दंपति और उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बताया जा रहा है कि हादसे में घायल तीन माह की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके से कार चालक फरार हो गया. फिलहाल पुलिस, आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version