‘महादेव’ नामक मोबाइल ऐप पर लगवाते थे सट्टा
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि, आरोपी ‘महादेव’ नामक मोबाइल ऐप के जरिए क्रिकेट एवं अन्य खेलों पर सट्टा लगवा रहे थे. पुलिस ने मौके से तीन लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन और नकदी बरामद किए हैं. इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.
दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है छत्तीसगढ़ पुलिस
छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार, उसने दो महीने पहले ‘महादेव’ ऐप के जरिए सट्टेबाजी का खुलासा किया था. छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मामले में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बताया जाता है कि इस ऐप का मुख्य निर्माता दुबई में है, जबकि छत्तीसगढ़ पुलिस ने भारत में सट्टेबाजी कराने वाले सरगना समेत कई लोगों को विभिन्न जगहों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है.
Also Read: सट्टा किंग अंकुश के साथियों पर होगी बड़ी कार्रवाई, कुर्क होगी करोड़ों की संपत्ति, जुटाई जा रही जानकारी
दुर्ग पुलिस ने नोएडा से सटोरियों को किया गिरफ्तार
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिला पुलिस ने रविवार की रात को सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित एलिस्टोनिया सोसाइटी में छापेमारी की. यहां से पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया.