एडीजी राजकुमार ने बदायूं के कछला घाट का मुआयना कर तैयारियों को जायजा लिया. कावड़ियों के रूट, घाट और मंदिरों को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील करने की तैयारी है, तो वहीं डीजे संचालकों को धीमी आवाज में बजाने के निर्देश जारी किए गए हैं. मगर, कावड़ियों को किसी तरीके की असुविधा न हो. उनकी समस्या के तुरंत समाधान को पुलिस अधीक्षक यातायात (एसपी ट्रैफिक) का सीयूजी नंबर जारी किया गया है. उनके सीयूजी नंबर 9454401032 पर या किसी भी थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही कावड़ियों को शांति बनाएं रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.
नगर निगम पार्षदों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
नगर निगम के भाजपा पार्षद दीपक सक्सेना, महेश राजपूत, राजकुमार गुप्ता, कपिल कांत आदि ने नगर आयुक्त अभिषेक आनंद को ज्ञापन सौंपा. मंदिरों और कावड़ियों के गुजरने वाले रास्ते पर साफ सफाई, टूटी सड़कों के निर्माण, अतिक्रमण हटाने की बात कही. इसके अलावा हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने भी बदायूं रोड के चौरासी घंटा मंदिर से लेकर करगैना बाजार तक टूटा रोड सही कराने की मांग की.
इस टूटी सड़क से कावड़ियों के निकलने में काफी दिक्कत होगी. इसलिए मार्ग को दुरुस्त करने की बात कही. मंदिरों के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जिससे कोई किसी तरह की खुराफात ना कर सके. मंदिरों पर मेडिकल शिविर और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद