
Agra News: डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन चाहे कितनी भी वादा कर ले, लेकिन अभी भी तमाम छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय में परेशानियों से जूझते हुए नजर आ जाएंगे. नया मामला सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर है. जिसकी वजह से लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य गर्त में जा सकता है.
विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पा रही है. ऐसे में लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक सकता है और अगले सेमेस्टर कि उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो सकती है. सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए अभी तक छात्र-छात्राओं से फॉर्म भी नहीं भरवाए गए हैं. जिस एजेंसी द्वारा फॉर्म भरवाएं जाने हैं अभी तक उसकी भी चयन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है.
अभी तक नहीं भरवाएं गए परीक्षा फॉर्म
बता दें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और 411 कॉलेज में कुल मिलाकर करीब 4 लाख विद्यार्थी अध्ययन करते हैं. जनवरी महीने में 2023 के स्नातक और परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षा पूर्ण कराई जानी थी और इसकी तैयारी प्रथम सप्ताह से होनी थी.
अभी तक विश्वविद्यालय इसमें एक कदम आगे भी नहीं बढ़ा है. आलम यह है कि सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म तक नहीं भरवाएं गए हैं. जबकि परीक्षा फॉर्म भरवाने के बाद इन सभी को प्रवेश पत्र जारी होने थे और नोडल केंद्र व परीक्षा केंद्र भी तय किए जाने थे.
क्या कहा विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक ने
सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए भरवाएं जाने वाले फॉर्म में देरी का कारण एजेंसी का चयन ना होना भी माना जा रहा है. दरअसल विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षाओं के फॉर्म एजेंसी द्वारा भरवाए जाते हैं. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि उनके स्तर से एजेंसी का चयन कर लिया गया है. शासन स्तर से संस्तुति ना मिलने की वजह से अभी तक आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है. परीक्षा नियंत्रक डॉ ओमप्रकाश का कहना है कि सेमेस्टर परीक्षा कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है. संभवत फरवरी में परीक्षाएं पूर्ण करा ली जाएंगी.