Prayagraj News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

Prayagraj News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी का रविवार यानी आज निधन हो गया है. केसरीनाथ के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने शोक जताया है.

By Sohit Kumar | January 8, 2023 9:21 AM
an image

Prayagraj News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी का रविवार यानी आज निधन हो गया है. त्रिपाठी ने 89 साल की उम्र में अपने प्रयागराज स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज शाम 4 बजे रसूलाबाद घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा. केसरीनाथ के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने शोक जताया है.

पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘वरिष्ठ राजनेता, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, प. बंगाल के पूर्व राज्यपाल आदरणीय केशरी नाथ त्रिपाठी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!’

केसरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए लिखा,’भाजपा के वरिष्ठ नेता, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, उ0प्र0 के गौरव, हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक आदरणीय पं0 केशरी नाथ त्रिपाठी जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं. भारतीय जनसंघ से भाजपा तक जीवन भर कार्य करने वाले पंडित जी का निधन पार्टी व राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.

दरअसल, केसरी नाथ त्रिपाठी का जन्म 10 नवंबर 1934 को हुआ था. केसरी नाथ बीजेपी के नेता के साथ-साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भी रहे. इसके अलावा उन्होंने तीन बार यूपी विधानसभा का अध्यक्ष पद भी संभाला. उन्होंने जुलाई 2014 से जुलाई 2019 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्य किया. उनके पास बिहार, मेघालय और मिजोरम के राज्यपाल के रूप में छोटे कार्यकाल का अतिरिक्त प्रभार भी रहा. साथ ही भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रहे. फिलहाल, उनके निधन की सूचना मिलते ही बीजेपी नेता उनके आवास पर पहुंचने लगे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version