क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला खुटार थाना क्षेत्र के गुटईया गांव के पास का है. जहां शाहजहांपुर में मथुरा से आ रही रोडवेज बस में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. बस में सवार 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फनन से सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है.
क्या कहा एसपी ने
शाहजहांपुर के एसपी एस. आनंद ने बताया हादसा कोहरा अधिक होने के कारण हुई है. इस दौरान ट्रक चालक समेत बस में बैठे 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. सभी घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
Also Read: यूपी के शाहजहांपुर में दुष्कर्म पीड़िता को 27 साल बाद मिला न्याय, डीएनए जांच ने उजागर कर दिया पूरा सच
डीएम ने स्थिति का लिया जायज
इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक भी को गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें भी शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद और डीएम उमेश प्रताप सिंह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.