Aligarh News: फिल्म मिशन ओवर की शूटिंग अलीगढ़ में 21 अगस्त से, दिखेगी यूपी के कलाकारों की प्रतिभा

अलीगढ़ के गांधी पार्क चौराहे स्थित सिटी क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में फिल्म प्रोड्यूसर भूपेंद्र सिंह व एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर पंकज धीरज ने बताया कि सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही बड़े पर्दे की फिल्म मिशन ओवर की शूटिंग 21 अगस्त से अलीगढ़ में शुरू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2022 6:10 PM
an image

Aligarh News: बॉलीवुड, हॉलीवुड की तरह सिने व टीवी जगत में अलीगढ़ ऑलिवुड के रूप में पहचान बना रहा है. ऑलिवुड के अंतर्गत अलीगढ़ में फिल्म मिशन ओवर की शूटिंग होने जा रही है, जिसमें बड़े पर्दे के चिर परिचित कलाकार अली खान, संजीव शर्मा, सुजैल खान किरदार निभाएंगे.

अलीगढ़ में होगी शूटिंग

अलीगढ़ के गांधी पार्क चौराहे स्थित सिटी क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में फिल्म प्रोड्यूसर भूपेंद्र सिंह व एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर पंकज धीरज ने बताया कि सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही बड़े पर्दे की फिल्म मिशन ओवर की शूटिंग 21 अगस्त से अलीगढ़ में शुरू होगी. फिल्म की शूटिंग अलीगढ़ के चुनिंदा स्थानों पर की जाएगी. जिसमें सिने जगत के चिर परिचित अभिनेता अलीखान, संजीव शर्मा, सुजैल खान, भूपेंद्र सिंह, रवि परिहार, शिवम राजपूत, अभिनेत्री आर्शिक खान, सनम खान किरदार निभा रहे हैं. फिल्म मिशन ओवर की कहानी सस्पेंस, थ्रिल, मर्डर मिस्ट्री, रोमांस पर आधारित है.

यूपी के कलाकार भी दिखेंगे

फिल्म में को-प्रोड्यूसर व रायटर शिवम राजपूत, गीतकार अवनीश राही, कॉन्सेप्ट संजय कुमार एडवोकेट, डीओपी व एडिटर प्रभात ओझा, फोटोग्राफी सुशील पंडित, मेकअप मेन विनय गौतम हैं. फिल्म मिशन ओवर की निर्माता टीम इससे पहले फीचर फिल्म देसी रेसलर, जनम जनम का बंधन, मुम्बई टू आगरा आदि का निर्माण कर चुकी है. फिल्म में मुम्बई के अलावा यूपी के कलाकार काम कर रहे हैं. पत्रकार वार्ता में जितेंद्र पाल सिंह, राजकुमार, राहुल बालाजी,अक्षत गुप्ता आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version