Shravasti Election: श्रावस्ती में मतदान संपन्न, EVM में कैद प्रत्याशियों की किस्मत

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण में श्रावस्ती जिले की दो विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. इनमें भिनगा (Bhinga Assembly Seat) और श्रावस्ती सदर (Shravasti Assembly Seat) सीट पर वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2022 6:35 PM
an image

Shravasti Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. श्रावस्ती जिले की दो विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Shravasti Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. श्रावस्ती जिले की दो विधानसभा सीटें सुबह सात बजे से 3 बजे तक 49.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Shravasti Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. श्रावस्ती जिले की दो विधानसभा सीटें सुबह सात बजे से दोपहर 1 बजे तक 36.57 फीसदी मतदान हो चुका है.

श्रावस्ती में मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. इस बीच विकास कार्य न होने पर लाल केंदुआ में बूथ संख्या 142 के मतदाताओं की नाराजगी का मामला सामने आया है. वोटर्स ने मतदान का बहिष्कार किया है. श्रावस्ती विधानसभा में ग्रामीणों ने किया मतदान न करने का फैसला किया है. लाल केंदुआ बूथ पर कुल 682 मतदाता हैं, यहां 4 घंटे में सिर्फ 11 मतदाताओं ने ही डाले वोट हैं.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज यानी 27 फरवरी को मतदान हो रहा है. श्रावस्ती जिले की दो विधानसभा सीटें सुबह सात बजे से 11 बजे तक 23.18 फीसदी मतदान हो चुका है.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज यानी 27 फरवरी को मतदान हो रहा है. श्रावस्ती जिले की दो विधानसभा सीटें सुबह सात बजे से 9 बजे तक 9.65 फीसदी मतदान हो चुका है.

यूपी विधानसभा चुनाव के बीच सीएम योगी ने जनता से मतदान की अपील की है. ‘उन्होंने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज पंचम चरण है. अपने प्रदेश के उत्थान के लिए, सुशासन, सुरक्षा व सम्मान की प्राप्ति के लिए, भय मुक्त, दंगा मुक्त, अपराध मुक्त परिवेश के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें. अतः संकल्प करें कि पहले मतदान फिर जलपान…’

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज यानी 27 फरवरी को मतदान हो रहा है. श्रावस्ती जिले की दो विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें भिनगा (Bhinga Assembly Seat) और श्रावस्ती सदर (Shravasti Assembly Seat) सीट पर आज वोटिंग हो रही है. दोनों सीटों पर मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगी.

श्रावस्ती सदर विधानसभा सीट से इस समय भारतीय जनता पार्टी के रामफेरन पांडेय विधायक हैं. उन्होंने 2017 में समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रमजान को महज 445 वोटों से हराया था. यहां से 2012 में सपा के मोहम्मद रमजान ने जीत दर्ज की थी. हालांकि इस बार वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. सपा ने बसपा से आए मोहम्मद असलम रायनी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं बसपा ने नीतू मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है.

  • कुल मतदाता- 3,36,973

  • पुरुष- 1,85,023

  • महिला- 1,51,950

भिनगा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में आती है. 2017 में बहुजन समाज पार्टी के मो. असलम रायनी ने भारतीय जनता पार्टी के अलक्षेंद्र कांत सिंह को 6090 वोटों से हराया था. भिनगा से बीजेपी ने पदमसेन चौधरी, बसपा ने अलीमुद्दीन सपा ने इंद्राणी वर्मा और कांग्रेस ने गजाला चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. इंद्राणी वर्मा ने भिनगा से 2012 में जीत हासिल की थी. हालांकि 2017 में वह हार गईं. इस बार सपा ने उन पर फिर भरोसा जताया है.

कुल मतदाता : 378755

पुरुष : 2,03,516

महिला : 1,75,219

1985- खुर्शीद अहमद- आईएनडी

1989- चंद्रमणि सिंह- आईएनडी

1991, 1993, 1996, 2002- चंद्रमणि कांत सिंह- बीजेपी

2007- दद्दन सिंह- बसपा

2012- इंद्राणी देवी- सपा

2017- मो. असलम रायनी- बसपा

जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में 693 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनकी राजनीतिक तकदीर का फैसला करीब 2.24 करोड़ मतदाता करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोंडा जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.

पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. इनमें- इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, तिलोई, सलोन (सु) जगदीशपुर (सु)., गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सु), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सु)., कुण्डा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सु)., चायल, फाफामऊ, सोरांव (सु)., फूलपुर. प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना, बारा (सु)., कोरांव (सु)., कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (सु)., दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़ (सु)., मिल्कीपुर (सु)., बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सु)., नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच,पयागपुर, कैसरगंज,भिंगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सु) और गौरा सीट शामिल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version