सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा में लगे ‘वी वांट मार्क्स ऑन मार्कशीट’ के नारे, मचा हड़कंप

आगरा के चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस के नेतृत्व में इन सभी बच्चों ने ताजमहल पर भी अपनी आवाज उठाने की कोशिश की. जिसके बाद आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2022 7:32 PM
an image

Agra: यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्रों ने मार्कशीट में नंबर दर्ज करवाने के लिए सोमवार को आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में जमकर हंगामा किया. उन्होंने सीएम के भाषण के दौरान वहा पर वह ‘वी वांट मार्क्स ऑन मार्कशीट’ के नारे लगाये. अचानक इस नारेबाजी से पंडाल में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद पुलिस ने छात्रों में काबू करने का प्रयास किया. उनके हाथ से बैनर छीन लिये. उन्होंने गिरफ्तार करके थाने ले गयी. पंडाल में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ हाथापाई भी की.

कोरोना काल के सत्र 2020-21 में छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा कराए ही प्रमोट कर दिया गया था. ऐसे में सभी को प्री बोर्ड के आधार पर अंक दिए गए थे. लेकिन अभी भी आगरा के 128 ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिनकी मार्कशीट पर अंक ही नहीं आए हैं. जिसकी वजह से उन्हें अपनी मार्कशीट में अंक दर्ज करवाने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. अब तक यह बच्चे आगरा के तमाम जनप्रतिनिधियों के यहां अपनी मार्कशीट में अंक दर्ज करवाने के लिए चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन इनकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई.

Also Read: Agra News: आगरा को सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात, 88 परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

आगरा के चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस के नेतृत्व में इन सभी बच्चों ने ताजमहल पर भी अपनी आवाज उठाने की कोशिश की. जिसके बाद आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और तमाम जनप्रतिनिधियों के आगे अपनी इस समस्या पर गुहार लगाई लेकिन इनका कोई भी निस्तारण नहीं हुआ.

सोमवार को आगरा में स्थित तारघर ग्राउंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने आ रहे थे. इससे पहले ही यह बच्चे भीड़ का हिस्सा बन जनसभा में पहुंच गए और जैसे ही मुख्यमंत्री योगी ने मंच पर अपना संबोधन शुरू किया. इन बच्चों ने भीड़ के बीच से ही हाथों में पोस्टर लहराना शुरू कर दिया और वी वांट मार्क्स के नारे लगाने शुरू कर दिए. इन बच्चों के पोस्टर पर वी वांट मार्क्स और हस्ताक्षर अभियान द्वारा कराए गए हस्ताक्षर थे.

एक तरफ मंच पर मुख्यमंत्री का उद्बोधन चल रहा था वहीं दूसरी तरफ जैसे ही करीब 9-10 की संख्या में पहुंचे इन बच्चों ने नारे लगाना शुरू किया. तो पंडाल में मौजूद पुलिस प्रशासन की हवाइयां उड़ गई. तत्काल पुलिस प्रशासन ने इन छात्र-छात्राओं के हाथ से बैनर छीन लिए और इन सभी को गिरफ्तार कर पुलिस पंडाल से बाहर ले गई.

सोशल एक्टिविस्ट नरेश पारस ने बताया कि पंडाल से करीब 4 से 5 छात्र छात्राओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. और थाना सदर ले जाया गया है जहां पर अभी बच्चे मौजूद है. वही जब उन्होंने पुलिस विभाग से बच्चों को छोड़ने की बात कही तो पुलिस का कहना था कि उच्चाधिकारियों से जो आदेश मिलेगा उसके बाद ही हम आगे की कार्रवाई करेंगे.

थाना प्रभारी सदर ने बताया कि 5 बच्चों को पुलिस अपने साथ थाना सदर लेकर आई है. जिनमें 3 लड़के और 2 लड़कियां हैं और यह पांचों लोग नाबालिग है. इनसे अभी पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने पंडाल में विरोध प्रदर्शन क्यों किया था. उसके बाद जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी वह की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version